पार्षद श्रीमती मंजू त्यागी ने पार्क सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया

गाजियाबाद [24CN] । वार्ड 54 वसुंधरा के सेक्टर 5 मोहन मिकीन्स सोसाइटी गेट नंबर 4 के निकट लगभग 20 वर्षो से जर्जर हालत में पड़े पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मंजू त्यागी ने नारियल तोड़कर किया। इस पार्क के सौंदर्यीकरण में लगभग बीस लाख की लागत आएगी, जिसमें पार्क की दीवार, ग्रिल व फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित कार्य को करवाने के लिए स्थानीय निवासियों ने पार्षद मंजू त्यागी जी आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विनित त्यागी, हरिप्रकाश राणा, बिजेंद्र नागर, अमित त्यागी, नगर निगम उद्यान जे० ई० दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश त्यागी, धर्मवीर त्यागी, ज्ञानेश्वर सिंह, अशोक गौड़, सोबन सिंह रावत, ज्ञानवती जी, शशि गॉड, पूनम गर्ग, अंजू अग्रवाल, प्रियंका गर्ग, नवीन गर्ग, राजपाल सिंह, मनुज अग्रवाल, नितिन गुप्ता, परितोष त्यागी, विनोद रावत आदि सम्मानित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।