पार्षद दल ने कोच्चि से लौटकर साझा किये अनुभव
- सहारनपुर में कोच्चि के एमआरएफ सेंटर में कचरा प्रबंधन का अध्ययन करते सहारनपुर के पार्षद।
सहारनपुर। नगर निगम कोच्चि (केरल) के छह दिवसीय शैक्षिक दौरे से लौटे 46 पार्षदों ने अपने अनुभव साझा करते हुए एक रिपोर्ट महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि को सौंपी है। पार्षद दल की ओर से टीम लीडरध्उपसभापति मयंक गर्ग ने सौंपी गयी रिपोर्ट में सहारनपुर को भी स्वच्छ, सुंदर तथा विकसित बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए है।
पार्षद दल का कहना है कि कोच्चि में शहर के लोग पर्यावरण और साफ-सफाई के प्रति बहुत जागरुक है और निगम को सहयोग करते हैं। सडक़ों पर कहीं धूल, कचरा और प्लास्टिक वहां नहीं मिली। नगर निगम सहारनपुर से 46 पार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल उपसभापति मयंक गर्ग के नेतृत्व और महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार की देखरेख में नगर निगम कोच्चि के शैक्षिक दौरे पर गया था। 30 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस दौरे का उद्देश्य सतत शहरी विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जन स्वास्थ्य और प्रशासनिक दक्षता के प्रति कोच्चि के अभिनव दृष्टिकोणों का अवलोकन करना और उनसे सीखना था। पार्षद दल ने वहां से लौटकर महापौर व नगरायुक्त को जो सुझाव सौंपे हैं, उनमें सीबीजी संयंत्र स्थापना परियोजना में तेजी लाना, सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण को बढ़ावा देना,महानगर में चयनित स्थानों पर प्लास्टिक संग्रहण बूथों की स्थापना करना, लोगों को कचरा पृथक्करण के और प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक करना तथा कोच्चि की तरह ई-गवर्नेंस उपकरणों, जैसे ऑनलाइन प्रमाणपत्र जारी करना आदि को अपनाने के लिए एक अनुवर्ती कार्य समूह का गठन करने का सुझाव दिया है। कोच्चि में महापौर एडवोकेट एम. अनिलकुमार ने पार्षद दल का स्वागत करते हुए नगर निगम कोच्चि की विशेताओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि ‘शहरी प्रगति एक साझा दृष्टिकोण है, जो एक-दूसरे की खूबियों से सीखने पर आधारित है। टीम लीडर उपसभापति मयंक गर्ग ने बताया कि पार्षद दल ने भ्रमण के दोरान कोच्चि के मध्य में मरीन ड्राइव तट के किनारे स्थित सुभाष पार्क, कोच्चि नगर निगम के नवनिर्मित अत्याधुनिक प्रशासनिक कार्यालय, महापौर और उप महापौर के सुसज्जित कार्यालय तथा नागरिक सेवाओं की व्यवस्थाओं को देखा और उनसे प्रभावित हुआ है। पार्षद दल ने इसके अलावा आईसीसीसी, निगम द्वारा संचालित अस्पताल व एमआरएफ सेंटर आदि का भी दौरा किया। एमआरएस सेंटर की विशेष बात यह थी कि आबादी के बीच में होने के बावजूद वहां कोई दुर्गध नहीं थी। पार्षद दल के साथ गए महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि पार्षदों को प्रगतिशील शहरी मॉडलों से परिचित कराने के उद्देश्य से यह दौरा सफल रहा है। पार्षद दल ने महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि को कोच्चि के शैक्षिक दौरे का अवसर प्रदान करने के लिए तथा कोच्चि में गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए कोच्चि के महापौर और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
