निरीक्षण करने आए सहायक नगरायुक्त के समक्ष पार्षद ने जताई नाराजगी

निरीक्षण करने आए सहायक नगरायुक्त के समक्ष पार्षद ने जताई नाराजगी
  • सहारनपुर में सहायक नगरायुक्त के समक्ष नाराजगी जताते क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू।

सहारनपुर [24CN] । नगर निगम के सैक्टर 47 के पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने निगरानी समिति व सफाई कर्मियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोई भी सामग्री उपलब्ध नहीं कराए जाने पर वार्ड में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे सहायक नगरायुक्त अशोकप्रिय गौतम को जमकर खरीखोटी सुनाई तथा आगामी बोर्ड बैठक में इस मुद्दे को जोरशोर उठाने की घोषणा की।

गौरतलब है कि आज सहायक नगरायुक्त अशोकप्रिय गौतम के नेतृत्व में नगर निगम की टीम सैक्टर 47 में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंची थी। इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने नगर निगम द्वारा निगरानी समिति को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सामान उपलब्ध नहीं कराने पर अपनी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि किसी पार्षद को नगर निगम से कुछ भी नहीं चाहिए, लेकिन सैक्टर में जो निगरानी समितियां काम कर रही हैं। उन्हें भी नगर निगम द्वारा कोविड संक्रमण से बचाव के लिए कोई भी सामान उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। उनका कहना था कि जो सफाई कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं, उन्हें भी कई दिनों तक कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सामान नहीं भेजा जा रहा है।

उनका कहना था कि वह स्वयं पूरे सैक्टर का निरीक्षण करते हैं तथा निगरानी समिति में काम कर रही आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व निगम कर्मचारी जो वार्ड में घूमकर सारी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हैं तथा कोविड मरीजों के घर जाकर जानकारी लेने के साथ-साथ उनकी देखरेख का काम कर रहे हैं। परंतु नगर निगम द्वारा निगरानी समिति की भी अनदेखी की जा रही है। उनका कहना था कि आगामी बैठक में इस पर असंतोष जताया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम को कोविड महामारी में बढ़-चढक़र काम करना चाहिए और जो पार्षद व निगरानी समिति के सदस्य दिन रात नि:स्वार्थ भावना से सेवा कार्य में लगे हुए हैं, उनका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए।


विडियों समाचार