मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई काउन्सिल की आब्रीटेªशन बैठक

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई काउन्सिल की आब्रीटेªशन बैठक

सहारनपुर । सूक्ष्म, एवं लघु उद्यमों के भुगतान सम्बन्धी व्यवसायिक विवादों के निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित मण्डलीय सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलीटेशन काउन्सिल सहारनपुर की 26 अगस्त को सम्पन्न सुलह बैठक में 47 सन्दर्भों में सुलह के प्रयास किये गये, जिसमें मै0 अमर ज्योति इण्डट्रीज इण्ड0, सहारनपुर का काउन्सिल द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलह से रू0 14.47 लाख का भुगतान कराया गया।

मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में 27 अगस्त को सम्पन्न काउन्सिल की आब्रीटेªशन बैठक में कुल 25 सन्दर्भों में सुनवाई की गयी, जिसमें सूक्ष्म एवं लघु उद्यमकर्ताओं के कुल 18 सन्दर्भों में बकाया मूलधन रूपया 56.11 लाख पर चक्रवृद्धि ब्याज सहित भुगतान के एवार्ड/आदेश निर्गत किये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, प्रतिनिधि आई0आई0ए0 श्री प्रमोद मिगलानी, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं उ0प्र0 शासन द्वारा नव नामित श्री वरूण अग्रवाल, प्रतिनिधि लघु उद्योग भारती, सहारनपुर ने काउन्सिल के सदस्य के रूप बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *