ढ़ोली खाल में चला निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान
- सहारनपुर में ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार में सड़क पर रखे टायर जब्त करते निगम अधिकारी।
सहारनपुर। नगर निगम ने आज ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर रखे गए 170 टायर जब्त किये गए और 17 दुकानदारों से साढ़े आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जेसीबी व टैऊक्टर ट्रालिया लेकर ढ़ोली खाल के कबाड़ी बाजार पहुंचा तो सड़क पर सामान फैलाकर रखने वाले दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में अनेक दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर दुकानों में रख लिया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम अधिकारियों ने सड़क पर फैलाकर रखा सामान जब्त कर लिया।
सुधीर शर्मा ने बताया कि निगम द्वारा 170 टायर, तीन बैंच तथा कारों के 6 छोटे दरवाजे आदि सामान जब्त कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर नगर निगम लाया गया है। इसके अलावा 17 अतिक्रमणकारी दुकानदारों से साढेघ्े आठ हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी ले.कर्नल गुरुंग व निगम के अनेक अधिकारी और प्रवर्तन दल के जवान शामिल रहे।