पॉलीथिन को रिसाइक्लिंग कर निगम बनायेगा फैंसी गमले, बच्चों की कुर्सी-मेज
- 577.23 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 135 एमएलडी का सीवरेज प्लांट
सहारनपुर। नगर निगम दुकानो से जब्त की गई व सड़कों से चुनकर एकत्रित की गई पॉलीथिन को रिसाइक्लिंग कर उससे बच्चों की टेबल, फैंसी गमले, बच्चों के वाकर, कुर्सी आदि प्रयोग की जाने वाली वस्तुए बनायेगा। इस सम्बंध में अध्ययन कर संयत्र लगाने के आदेश नगरायुक्त संजय चौहान ने आज अधिकारियों को दिए। फिलहाल नगर निगम के पास करीब 14 टन प्लास्टिक गोदाम में जमा है।
नगरायुक्त संजय चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पर्यावरण सम्बंधी बैठक में आज अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने पर्यावरण के संबंध में नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की स्क्रीन पर डाटा व चित्र साझा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुकानों से जब्त की गयी करीब दस टन पॉलीथिन निगम के गोदाम में जमा है जबकि 3.645 टन ‘प्लास्टिक शव यात्रा’ अभियान के दौरान शहर के 70 वार्डाे से चुनकर गत दो माह में एकत्रित करायी गयी है। इस पर नगरायुक्त ने इस पॉलीथिन का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए इसे रिसाइक्लिंग कर गमलों व प्लास्टिक कुर्सी, मेज आदि प्लास्टिक सामान बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने इसके लिए आवश्यक मशीनों की जानकारी लेकर संयत्र लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निगम में एक प्लास्टिक बैंक बनाने का भी सुझाव दिया।
उन्होंने पांवधोई व ढमोला नदी में कूड़ा डालने वाले स्थानों के पास जाली लगाने तथा कूड़ा डालने वालों को कैमरों की मदद से चिह्नित कर उन पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि नदी व नालों को प्रदूषित करने वाले लोगों व संस्थानों और प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर लिया गया है और उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। नगरायुक्त ने नालों में गोबर बहाने वाले व प्रदूषण फैलाने वाले पशुपालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने व भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि पांवधोई व ढमोला नदी से फ्लोटिंग गार्बेज को हटाने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बताया कि सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट तैयार कर लिया गया है। अपशिष्ट निस्तारण हेतु बीपीसीएल कंपनी द्वारा सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायो गैस) प्लांट की स्थापना एवं संचालन के लिए लीगल, टेक्नीकल व फाइनेंशियल पुनरीक्षण कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के अधिकारियों ने बताया कि ढमोला के किनारे बनाया जाने वाला 135 एमएलडी एसटीपी प्रोजेक्ट का कार्य जनवरी से शुरु हो जायेगा। प्रोजेक्ट पर कुल 577.23 करोड़ लागत स्वीकृत हुई है। इसमें 286.89 करोड़ प्रोजेक्ट पर कार्य लागत तथा 15 वर्ष तक संचालन पर 290.34 करोड़ लागत आयेगी।
बैठक में नगरायुक्त संजय चौहान के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, आलोक श्रीवास्तव, निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, सहायक अभियंता विपुल कुमार, रतन पाण्डेय व स्वप्निल जैन तथा पर्यावरण इंजीनियर दीपक विशाल आदि मौजूद रहे।