निगम ने हटाया कलसिया रोड़ व गुरुद्वारा रोड़ पर अतिक्रमण

- सहारनपुर में कलसिया रोड़ पर अतिक्रमण हटाते नगर निगम अधिकारी।
सहारनपुर। नगर निगम ने आज पुराना कलसिया रोड़ व गुरुद्वारा रोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। गुरुद्वारा रोड़ पर स्मार्ट सिटी के तहत बनायी जा रही स्मार्ट रोड़ में बाधा बने अतिक्रमण को हटाया गया और पांच दुकानदारों का सामान जब्त कर निगम लाया गया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर आज नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में पुराना कलसिया रोड़ पर करीब एक दर्जन अस्थायी दुकानों का अतिक्रमण हटाया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा। कलसिया रोड़ पर अतिक्रमण की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी। इसके अतिरिक्त गुरुद्धारा रोड़ पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। स्मार्ट सिटी के तहत गुरुद्वारा रोड़ को स्मार्ट रोड़ बनाया जा रहा है, लेकिन कुछ दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी।
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने नगरायुक्त को इससे अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया था। जिस पर नगरायुक्त ने अतिक्रमणरोधी दस्ते को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। गुरुद्धारा रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पांच दुकानदारों का सामान जब्त कर वाहन में भरकर निगम भी लाया गया। कार्रवाई के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, नरेश, हेमराज, शिवकुमार, विक्रम, रणदीप, पवन, नबाबुद्दीन, व सुपरवाइजर तौसीफ अहमद आदि मौजूद थे।