मिशन शक्ति के तहत निगम ने करायी जूडो प्रतियोगिता

मिशन शक्ति के तहत निगम ने करायी जूडो प्रतियोगिता
  • सहारनपुर में जूडो प्रतियोगिता में अपनी जूडो कला का प्रदर्शन करते जूडोका।

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज शाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में मिशन शक्ति के तहत जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नोडल अधिकारी व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता व कर निर्धारण अधिकारी सुधीर शर्मा तथा फ्रांस से आये एक खेल प्रेमी क्लेरुटियो कोस्टर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता सात अलग-अलग वजन वर्ग में आयोजित की गयी।

जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता ने कहा कि आज महिलाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल हमें आगे बढऩे और जीतने की प्रेरणा देते हैं। जूडो एक ऐसा खेल है जो खेल के साथ आत्मरक्षा भी देता है। कर निर्धारण अधिकारी सुधीर ंशर्मा व साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र आजम ने भी खेलों पूर्ण समर्पण भाव से खेलने और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया।

जूडो के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर दीपक गुप्ता ने जूडो के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता जूडो के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता के निर्देशन में 32 किग्रा, 36 किग्रा, 40 किग्रा, 44 किग्रा, 48 किग्रा, 52 किग्रा, तथा 52 किग्रा, से अधिक वजन वर्ग में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में 40 से अधिक जूडो खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता से पहले जूडोका ने अपनी जूडो कला का प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि घर से स्कूल जा रही तीन छात्राओं के साथ जब सडक़ पर आवार घूमते छह लडक़े छेडख़ानी करते हैं तो ये छात्राएं अपनी जूडो कला से उन्हें जमीन पर गिराकर उनकी खूब धुनाई करती हैं।

अमन झा, ईशांत गुप्ता, माणिक त्यागी व आकाश यादव प्रतियोगिता के रेफरी रहे। जूडो के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व नगर निगम के स्वच्छता एम्बेसडर दीपक गुप्ता ने सभी जूडो व मौजूद अन्य खिलाडिय़ों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक रवीन्द्र धीमान,एथलीट प्रशिक्षक दीपक भगत, राजेद्र चैधरी व सौरभ कुमार आदि रहे। प्रतियोगिता के 32 किग्रा भार वर्ग में सिमरन-प्रथम, नीति माल्यान-द्वितीय और आनवी व अनुष्का कलिक-तृतीय, 36 किग्रा भार वर्ग में आराधिका-प्रथम, सनी चैधरी-द्वितीय और सीमा बंसल  व आव्या-तृतीय, 40 किग्रा भार वर्ग में मान्या-प्रथम, रुहानी-द्वितीय और करुणा व राधिका -तृतीय, 44 किग्रा भार वर्ग में अपेक्षा-प्रथम, कीर्ति-द्वितीय और ग्याना व आराध्या-तृतीय, 48 किग्रा भार वर्ग में वंशिका-प्रथम, श्रेया-द्वितीय और आरजू व पलक-तृतीय, 52 किग्रा भार वर्ग में प्रज्ञा-प्रथम, आकांक्षी-द्वितीय और मंजोत व निष्ठा-तृतीय तथा 52 किग्रा से अधिक भार वर्ग में प्रीति-प्रथम, वर्तिका-द्वितीय और ऊर्वी सैनी व सृष्टी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


विडियों समाचार