उपभोक्ता योजना से हों लाभांवित, डोर-टू-डोर पहुंच रहे निगम अधिकारी

  • बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से होगी लागू

देवबंद। उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई बिजली बिल राहत योजना-2025 एक दिसंबर से लागू होगी। अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना से लाभांवित हो सकें इसके लिए मंगलवार को निगम अधिकारियों ने डोर-टू-डोर अभियान चलाया।

निगम के अधिशासी अभियंता मृत्यंजय शाही और उपखंड अधिकारी पुलकित टंड के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत अधिकारी नगर और देहात क्षेत्र में उपभोक्ताओं के घरों पर पहुंचे और योजना से संबंधित पंफलेट देकर उन्हें इसके बारे में जानकारी दी। विशेषकर बकायेदारों से योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया। इतना ही नहीं योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो इसके लिए निगम अधिकारी त्रिवेणी शुगर मिल पहुंचे और वहां किसानों को योजना और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि यह सरकार की तरफ से यह ऐतिहासिक छूट है, जिसका लाभ उठाकर बिजली बिल समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस मौके पर गुलशन झा, टीजीटू मोहम्मद जीशान समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।