मुख्यमंत्री आदेशों के अनुपालन में निगम ने किया लोगों को किया जागरुक

मुख्यमंत्री आदेशों के अनुपालन में निगम ने किया लोगों को किया जागरुक
  • सहारनपुर में पुल खुमरान पर सैनेटाईजेशन अभियान की शुरुआत करते निगम के वाहन।

सहारनपुर [24CN] । मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा मंगलवार को भीड़ भाड़ वाले शहर के प्रमुख क्षेत्रों में पब्लिक एडेऊस सिस्टम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक किया गया। उधर शहर में कोरोना की रोक थाम के लिए पुल खुमरान से नगर स्वास्थय अधिकारी व क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा सैनेटाइजेशन अभियान की शुरुआत की गयी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सोमवार की शाम को निगमों के महापौर व निकाय अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद करते हुए जनता को मास्क लगाने व सैनेटाईजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिए गए थे। उसी के अनुपालन में मंगलवार को निगम के प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी द्वारा शहर के शारदा नगर, लेबर कॉलोनी, गलीरा रोड, सुभाष नगर, नवीन नगर, पेपर मिल रोड, वर्धमान कॉलोनी, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, टैगोर गार्डन व अंबाला रोड बस स्टैंड पर पब्लिक एडेऊस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति सचेत किया गया।

सभी को नगर निगम की ओर से कहा गया कि वे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन व मास्क और सैनेटाइजर का पालन करें। कोरोना की रोकथाम के लिए मंगलवार को भी विशेष सैनेटाईजेशन अभियान की शुरुआत पुल खुमरान से नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू व पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल द्वारा की गयी। यहां से एक साथ सैनेटाइजेशन करते वाहन शहर के अलग अलग क्षेत्रों में रवाना किये गए। एक टीम पुल खुमरान से धोबीघाट, मुंगागढ़, बालाजी धाम, बेहट रोड, रसूलपुर से वापिस बेहट अड्डा होते हुए जामा मस्जिद, चौकी सराय, लोहानी सराय,दर्पण सिनेमा व शारदानगर के बाद वापिस गैराज पहुंची जबकि दूसरी टीम पुल खुमरान से अरबी मदरसा, निसार रोड, झोटेवाला, थाना मंडी, पिलखनतला, पुल कंबोहान, राघड़ों का पुल, गुरुद्वारा रोड, पटेल नगर गैस गोदाम से होते हुए निगम के गैराज पहुंची।

तीसरी टीम पुल खुमरान से विजय सिनेमा, लिंक रोड, होटल क्लार्क, जेल चुंगी, सडक़ दूधली, से जनता रोड हरेटी और वहां से बाल्मीकी कॉलोनी व नुमाईश कैंप होते हुए वापिस गैराज आयी। चौथी टीम पुल खुमरान से नुमाईश कैंप, जेल चुंगी, बेरीबाग, जनकपुरी, देहरादून चौक, चरणसिंह चौक, हकीकत नगर, कलक्ट्रेट होते हुए वापिस निगम गैराज पहुंची। पंाचवी टीम सिटी कोतवाली, जोगियान पुल, ढमोला नदी, देहरादून चौक, हस्पताल चौक, ब्रजेश नगर, पेपर मिल रोड फाटक से वापिस विश्वकर्मा चौक से दीवानी होते हुए गैराज लौटी। छठी टीम पुल खुमरान से बोमनजी रोड, श्रीराम चौक, घंटाघर, कोर्टरोड, पंजाब होटल, रेलवे रोड, कचहरीपुल, दीवानी कचहरी पुल से नीचे रेलवे कॉलोनी, आईटीसी रोड, हसनपुर चुंगी से वापिस गैराज तथा सातवीं टीम पुल खुूमरान से अग्रवाल धर्मशाला,धोबीघाट, मातागढ़, चिलकाना अड्डा, मण्डी समिति रोड, आली चुंगी से कमेले की पुलिया, सर्किट हाउस से हसनपुर व कलक्ट्रेट होते हुए वापिस गैराज पहुंची। इसके अतिरिक्त एक टीम द्वारा सभी कैंटनमेंट जोन व सरकारी इमारतों को भी सैनेटाईज किया गया।