निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान किया जब्त

- सहारनपुर में रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटवाते निगम अधिकारी।
सहारनपुर। नगर निगम ने सोमवार को घंटाघर से रेलवे रोड तथा घंटाघर से कचहरी पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। करीब 15 स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। बार-बार चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने अपना रवैय्या नहीं बदला उनका सामान जब्त कर ट्राली में भरकर निगम लाया गया।इसके अतिरिक्त कचहरी पुल व कोर्ट रोड से अवैध रुप से लगाये गए पोस्टर-बैनर भी हटाए गए।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ सोमवार को रेलवे रोड़ पर निकला और अनेक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया। बाद में घंटाघर होते हुए यह दस्ता स्मार्ट रोड पर कचहरी पुल तक पहुंचा। इस बीच करीब 15 स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया। अनेक दुकानदारों ने बार-बार की चेतावनी के बाद भी अपना सामान सड़क पर फैला रखा था, ऐसे दुकानदारों का सामान जब्त कर ट्राली में भरकर निगम लाया गया। इसके अलावा कचहरी पुल पर अवैध रुप से लगाये गए पोस्टर-बैनरों को भी कर अधीक्षक साहिब सिंह के नेतृत्व में पोकलेन मशीन से उतरवाया गया।
अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने दुकानदारों को चेतवनी दी कि वे अपना सामान दुकानों के भीतर रखें, सड़कों पर न फैलाएं, अन्यथा उनका सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जायेगा। इस दौरान प्रवर्तन दल के नरेश कुमार, हेमराज, जगपाल, प्रवीण, नबाबुद्दीन, प्रदीप, पवन व विक्रम तथा सुपरवाइजर तौसीफ आदि मौजूद रहे।