Coronavirus Updates: भारत में 97 हजार नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 446 मौतें
- कोविड के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से संक्रमित करीब 97 हजार मरीज मिले हैं.
नई दिल्ली: भारत में फिर से लौटकर आए कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोविड के दैनिक मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना से संक्रमित करीब 97 हजार मरीज मिले हैं. यह इस साल की दूसरी बड़ी सबसे बड़ी संख्या है, इससे पहले सोमवार को पहली बार एक ही दिन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया था. फिलहाल नए मरीज मिलने के बाद देश में कोविड संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,26,86,049 हो गई है.
