Coronavirus News Update: वाइस एडमिरल श्रीकांत का दिल्ली के अस्पताल में निधन
नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए भारतीय नौसेना के वरिष्ठतम पनडुब्बी वाइस एडमिरल श्रीकांत का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वह प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक थे और इससे पहले एनडीसी के महानिरीक्षक परमाणु सुरक्षा और कमांडेंट की नियुक्तियां की थीं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर घटकर 2.15 फीसद पर आ गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के प्रयासों के चलते यह सफलता मिली है। यहां पर बता दें कि पिछले 15 दिनों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी आई है। इसी कड़ी में सोमवार को साढ़े तीन माह में सबसे कम कोरोना के 1376 नए मामले मिले। इससे पहले 31 अगस्त को 1358 मामले आए थे, लेकिन उस वक्त सिर्फ 14,389 सैंपल की ही जांच हुई थी, लेकिन चिंताजनक यह है कि 60 मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले यह आंकड़ा 2.32 फीसद थी। हालांकि कोरोना का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक कुल मृत्यु दर 1.65 फीसद है।वहीं संक्रमण दर छह दिनों से चार फीसद से नीचे बरकरार है।
- 2.54 फीसद है पिछले दस दिनों की मृत्यु दर
- 95.84 फीसद है मरीजों की ठीक होने की दर
- 6,08, 830 मरीज मिल चुके हैं
- 5,83,509 मरीज ठीक हो चुके हैं
- 2854 मरीज 24 घंटे में ठीक हुए
- 10,074 हो गई है मृतकों की संख्या
- 15,247 सक्रिय मरीज हैं।
- 4246 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं
- 277 मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं
- 174 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में हैं
- 9,274 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
- 72,86, 847 सैंपल की अब तक जांच हो चुकी है
- 63,944 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है
गौरतलब है कि नवंबर महीने में दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए थे। 24 घंटे के दौरान कोरोना वयारस संक्रमित मरीजों की संख्या 9000 के आसपास पहुंच गई थी। वहीं, 24 घंटे के दौरान मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ने लगे थे। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ने से कोरोेना के मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है।