Coronavirus India Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 14,989 मामले, एक्टिव केस बढ़े

Coronavirus India Updates: देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना वायरस के 14,989 मामले, एक्टिव केस बढ़े

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,989 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 98 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 70 हडार 126 हो गई है। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 57 हजार 346 हो गई है।

कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में वृद्धि

देश में एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव केस बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1768 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव दर 1.53% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 13,123 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.41% है।

सिर्फ पांच राज्यों में 80 फीसद से ज्यादा नए केस

सरकार ने बताया कि पांच राज्यों में ही 80.33 फीसद नए मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,397, केरल में 1,938 और पंजाब में 633 नए मामले शामिल हैं। इन तीन राज्यों के साथ ही चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में संक्रमण की दर दो फीसद है, जो राष्ट्रीय संक्रमण दर से अधिक है।

देश में अब तक 21.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 21.84 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2 मार्च, 2021 तक 21,84,03,277 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,85,220 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

देश में अब तक 1.56 करोड़ से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 20 हजार 749 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 7,68,730 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

यह भी पढे >>  LIVE MCD By Election Result 2021: निगम उपचुनाव का आज आएगा परिणाम (24city.news)


विडियों समाचार