Coronavirus India Live Updates: 24 घंटे में रेकॉर्ड 34,956 नए केस, 687 मौतें भी

 नई दिल्ली भारत में कोरोना ने शुक्रवार को एक नया रेकॉर्ड बना दिया।बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रेकॉर्ड 34,956 नए केस सामने आए और 687 लोगों की मौत हुई है। यह कोरोना केसों में एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले 10 लाख के पार हो गए हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ…

Fri, 17 Jul 2020 09:49:02 (IST)

यह कोरोना केसों में एक दिन की सबसे बड़ी उछाल है। इसी के साथ भारत में कोरोना के मामले 10 लाख के पार हो गए हैं।

Fri, 17 Jul 2020 09:47:29 (IST)

भारत में अबतक कोरोना के 10,03,832 केस सामने आए हैं जिनमें 3,42,473 ऐक्टिव केस हैं जबकि 6,35,757 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Fri, 17 Jul 2020 09:46:46 (IST)

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रेकॉर्ड 34,956 नए केस सामने आए और 687 लोगों की मौत हुई है।

Fri, 17 Jul 2020 09:32:20 (IST)

कोरोना केसों में एक दिन की सबसे बड़ी उछाल | 24 घंटे में सामने आए 34,956 नए केस | भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े 10 लाख के पार हुए |

कोरोना केसों में एक दिन की सबसे बड़ी उछाल | 24 घंटे में सामने आए 34,956 नए केस | भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े… https://t.co/Y82CgehAI6

— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1594958530000

Fri, 17 Jul 2020 08:42:28 (IST)

आपको बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के अबतक 35,60,364 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से अमेरिका में अबतक 1,38,201 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Fri, 17 Jul 2020 08:41:25 (IST)

अमेरिका में बीते 24 घंटे में 68,428 कोरोना केस सामने आए और 9743 लोगों की मौत हुई है।

68,428 #COVID19 cases & 974 deaths in USA in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 35,60,3… https://t.co/myjbaUEljR

— ANI (@ANI) 1594952473000

Fri, 17 Jul 2020 07:53:13 (IST)

बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के करीब 36,000 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक एक दिन में कोरोना केसों की सबसे बड़ी उछाल है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 684 लोगों ने दम भी तोड़ा है। कोरोना से मौतें को मामले में भारत अब दुनिया में 8वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां कोरोना से अबतक 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Fri, 17 Jul 2020 07:49:49 (IST)

भारत में कोरोना का ग्राफ देखते ही देखते 10 लाख के आंकड़े को छू गया है। फिलहाल कोरोना केसों की लिस्ट में भारत से आगे बस अमेरिका और ब्राजील हैं। आपको बता दें कि कोरोना केसों को 8 से 10 लाख पहुंचने में सिर्फ 6 दिन का वक्त लगा है।

Fri, 17 Jul 2020 07:40:43 (IST)

ब्राजील में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 43,829 नए केस सामने आए हैं और 1,299 लोगों की मौत हुई है। (वर्ल्डोमीटर)

Fri, 17 Jul 2020 07:40:22 (IST)

दुनिया भर में कोरोना के अबतक 1.39 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और 5.92 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

Fri, 17 Jul 2020 07:37:51 (IST)

कर्नाटक के मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर के सुधाकर ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के इलाज व टेस्टिंग में लगे सरकारी व निजी अस्पताल और लैब के लोगों के साथ बैठक की। कर्नाटक में कोरोना के 51,422 पॉजिटिव मामले हैं और 1,032 लोगों की मौत हो चुकी है।

Bengaluru:Karnataka Medical Education Min K Sudhakar held a meeting through video conference with private/govt esta… https://t.co/EBsryyVssB

— ANI (@ANI) 1594948911000

Fri, 17 Jul 2020 07:33:14 (IST)

भारत में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई, वहीं मृतक संख्या बढ़कर 24,915 हो गई। ये आंकड़ें स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के हैं।

Fri, 17 Jul 2020 07:32:52 (IST)

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने गुरुवार को नया रेकॉर्ड बना दिया। पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 32,695 केस आए। वहीं, 606 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।

Fri, 17 Jul 2020 07:32:32 (IST)

नमस्ते, नवभारत टाइम्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अपने इस लाइव ब्लॉग में हम आपके लिए कोरोना वायरस और अनलॉक-2 से जुड़ा हर अपडेट लेकर आते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ…


विडियों समाचार