Coronavirus in India: कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में देश में हर घंटे हुईं 41 मौतें

Coronavirus in India: कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में देश में हर घंटे हुईं 41 मौतें

  • पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 65,002 मामले सामने आ
  • बीते 24 घंटों में हर घंटे में 41 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई
  • कोरोना की वजह से देश में अब तक कुल 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है
  • देश में अब तक कोरोना के 71.61 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं

नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 65,002 मामले सामने आए। वहीं इस दौरान हर घंटे में 41 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाई। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 49,036 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना के 71.61 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

भारत इस महामारी से सबसे अधिक पीड़ित देशों में तीसरे स्थान पर है। यहां 25,26,192 मामले सामने आ चुके हैं और 18,08,936 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में देश में 6,68,220 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र 1,51,865 सक्रिय मामलों के साथ कोरोना की सबसे बुरी मार झेल रहा है। इस राज्य में 4,01,442 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और 19,427 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में ही यहां 364 लोग मौत का शिकार हो गए।

करीब 3 करोड़ लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

वहीं बात करें कर्नाटक की तो यहां अब तक 79,209 सक्रिय मामले हैं और 1,28,182 लोग उबर चुके हैं। यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,717 है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 89,907 सक्रिय मामले हैं और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,80,703 है। यहां कोरोनावायरस के कारण 2,475 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में 11,366 सक्रिय मामले हैं और 1,35,108 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। यहां अब तक 4,178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, शुक्रवार को 8,68,679 नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में अब तक कुल 2,85,63,095 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

Jamia Tibbia