कोरोनावायरस : बीते दो हफ्ते में चीन गए विदेशियों के अमेरिका आने पर रोक, 258 की मौत

कोरोनावायरस : बीते दो हफ्ते में चीन गए विदेशियों के अमेरिका आने पर रोक, 258 की मौत
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषित की वैश्विक स्वास्थ्य आपदा
  • चीन में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 258, हालात  गंभीर
  • भारत ने अपने 324 नागरिकों के चीन से कराया एयरलिफ्ट
  • इससे दुनिया भर में 9,800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं

कोरोनावायरस का कहर चीन से शुरू होकर दुनियाभर के कई देशों में फैल रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसके कई मरीज मिले हैं। देश में कोरोनावायरस का प्रकोप और तेज न हो इसके लिए अमेरिका ने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा पर गए विदेशी नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका में अभी तक इससे प्रभावित छह मामले सामने आ चुके हैं। वहीं चीन में कोरोनावायरस के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है।

चीन से फैले कोरोनावायरस से दुनिया भर में 9,800 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन ने शुक्रवार शाम तक 9,692 मामलों की पुष्टि की है। वहीं, हांगकांग में 12 और मकाऊ में पांच मामले सामने आए हैं। अब तक इस वायरस से चीन में 258 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं। इसी प्रांत में दिसंबर में नए तरीके के कोरोनावायरस का पता चला था।


विडियों समाचार