शामली में जारी कोरोना वायरस का कहर, 15 नए लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि

शामली में जारी कोरोना वायरस का कहर, 15 नए लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि

शामली: उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के सभी जिले इस वायरस की जद में आ गए हैं। वहीं कोरोना ने शामली में हाहाकार मचा रखा है। जहां एक दिन में ही कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं।

बता दें कि कोराना वायरस के एकसाथ 15 नये केस आने से जिले हड़कंप मच गया है। रेंडम सैंपलिंग में सभी नये मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में तेजी से बढ़ता संक्रमण कम्यूनिटी स्प्रैड की तरफ भी इशारा कर रहा है। वहीं राहत ये है कि जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती तीन मरीज भी रिकवर हो गए हैं। अब जिले में कोराना वायरस के कुल 43 एक्टिव मरीज रह गए हैं।