लगातार चौथे दिन भारत में कोरोना का नया ‘रेकॉर्ड’, 1 दिन में 2900 केस, कुल 45,356 संक्रमित

लगातार चौथे दिन भारत में कोरोना का नया ‘रेकॉर्ड’, 1 दिन में 2900 केस, कुल 45,356 संक्रमित

 

  • भारत में सोमवार को कोरोना के 2900 नए केस, अब तक का सबसे अधिक
  • देश में कुल मरीजों की संख्या 45,356 हुई, बीते 4 दिनों में ही 34 प्रतिशत केस
  • अब तक 1490 लोगों की मौत, महाराष्ट्र-तमिलनाडु में सबसे अधिक संक्रमित

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी गंभीर रूप लेता दिखाई दे रहा है। लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के केस में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सोमवार को देशभर में कोरोना के 2900 मामले सामने आए, जो कि अभी तक इस वायरस का एक दिन में सबसे अधिक केस है। इसके साथ ही अब देश में कुल मरीजों की संख्या 45 हजार 356 तक पहुंच गई है।

बीते 4 दिन में लगातार बढ़े केस
बीते 4 दिनों में देश में कोरोना के 10 हजार 462 केस सामने आए हैं। यह अभी तक के कुल ऐक्टिव केसों का 34 प्रतिशत है। सोमवार को देश में कोरोना की वजह से 99 लोगों की जान चली गई। शनिवार को भी इतने ही संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा था। भारत में कोरोना संक्रमित मृतकों का कुल आंकड़ा 1490 हो गया है। वहीं 12 हजार 763 मरीज ऐसे हैं, जो स्वस्थ हो चुके हैं।

अब तक 1490 लोगों की मौत
तमिलनाडु अब महाराष्ट्र के बाद दूसरा राज्य बन गया है, जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 500 से अधिक केस दर्ज किए गए। सोमवार को महाराष्ट्र में 771 केस, तमिलनाडु में 527 केस, गुजरात में 376 केस, दिल्ली में 349 केस, राजस्थान में 175 केस रिपोर्ट हुए। वहीं हरियाणा और पश्चिम बंगाल में यह संख्या क्रमश: 75 और 61 रही।

पंजाब में नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं ने बढ़ाई मुसीबत
बात अगर पंजाब की करें, तो यहां भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। पिछला एक सप्ताह राज्य के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं के संक्रमित होने की संख्या काफी अधिक है। सोमवार को पंजाब में कोरोना के 132 केस सामने आए, जिसमें से नांदेड़ से लौटे 124 श्रद्धालु भी शामिल हैं। यहां कुल केस 1232 हो गए हैं, जिसमें से नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु के 774 केस (63%) हैं।


विडियों समाचार