229 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 14623 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 19446 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 197 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। नए मामलों की संख्या कुछ दिनों से 15 हजार से नीचे दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19 हजार से अधिक रिकवरी दर्ज की गई हैं और 197 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,623 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 19,446 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 197 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। देश में फिलहाल 1,78,098 सक्रिय मामले हैं, यह आंकड़ा 229 दिनों में सबसे कम है।
केरल में सात हजार से ऊपर मामले दर्ज
केरल में मंगलवार को सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में सात हजार 643 केस दर्ज किए गए हैं।
ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,08,996 हो गई है, जिसमें से 1,78,098 सक्रिय मामले हैं और 3,34,78,247 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 4,52,651 लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई है।