कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
- सहारनपुर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोनाकाल में समाजसेवा करने वाले व रोगियों का समुचित उपचार करने वाले चिकित्सकों के साथ-साथ समाजसेवियों का भी सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मंगल नगर स्थिम एक धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारम्भ नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुणाल जैन, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित करके किया। तत्पश्चात अनन्या अग्रवाल व तनिषा अरोड़ा ने सरस्वती वंदना के साथ गीत प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुणाल जैन व नगर निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल बी. एस. नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से संकट की घड़ी में काम करने वालों का उत्साहवद्र्धन होता है और उनमें काम करने वालों की क्षमता भी बढ़ जाती है।
कार्यक्रम में डा. नीतू जैन, डा. एस. डी. शर्मा, सार्थक वालिया, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान, वंदना दुआ, विपिन शर्मा, वर्षा चोपड़ा, राजकीय नर्सेज संघ की जिलाध्यक्ष सुनयना आलम सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोरोना काल में लावारिसों का अंतिम संस्कार करने वाले राहुल झाम व संचित अरोड़ा को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, पूर्व चेयरमैन रविंद्र मिगलानी, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन, समिति के जिलाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष शरद भार्गव, ऋषभ अग्रवाल, सार्थक वालिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल व संचालन संदीप शर्मा ने किया।