कोरोना योद्धा भी संक्रमण की जद में आए, मेरठ में रिटायर्ड बैंक मैनेजर समेत आज तीन की मौत, 121 नए मरीज मिले

मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन भी 100 से ज्यादा रही। बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी चपेट में आ रहे हैं।गुरुवार को कोरोना के 121 नए मरीज मिले हैं, जबकि रिटायर्ड बैंक मैनेजर समेत तीन की मौत हो गई। सैंपल के हिसाब से करीब 4.46 प्रतिशत मरीजों को पुष्टि हुई है।

जिन मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनमें लालकुर्ती निवासी 54 साल की महिला, देवलोक कॉलोनी निवासी 69 साल के रिटायर्ड बैंक मैनेजर, बसंत कुंज निवासी 67 साल के बुजुर्ग थे। जबकि
नए मरीजों में मेडिकल कॉलेज के दो समेत तीन डॉक्टर, नर्स समेत आठ हेल्थ केयर वर्कर, पीएनबी और एचडीएफसी समेत तीन बैंकर, दो सैनिक, एक नेवीकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा चाणक्यपुरी का विदेश से घूमकर आया व्यक्ति, चरला निवासी और हस्तिनापुर थाने के दो पुलिसकर्मी भी हैं।

इन इलाकों में मिले नए मरीज
गुरुवार को कोरोना के जो नए मरीज मिले हैं, वह साकेत, पल्लवपुरम, प्रवेश विहार, शास्त्री नगर, वसंत विहार, खरखौदा, सर्वोदय कॉलोनी, साबुन गोदाम, संजय नगर, तेज विहार, जागृति विहार, मंगल पांडे नगर, गंगानगर,  मोरीपाड़ा, मेडिकल कॉलेज कैंपस, पूठ खास और मुरलीपुर आदि के रहने वाले हैं।

लगातार बढ़ रही संख्या
गुरुवार को  2716 सैंपलों की जांच हुई। जिनमें नए मरीजों में 53 महिलाएं हैं और 72 नए केस हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4441 हो गई है। 127 लोगों की मौत हो चुकी है। 904 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 3410 लोगों की छुट्टी हो चुकी है। 222 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बृहस्पतिवार को 56 मरीजों की छुट्टी हुई है।

सामाजिक दूरी का पालन करें
सीएमओ डॉ. राजकुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क जरूर लगाना होगा। लेकिन अधिकांश लोग इसमें लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जिस कारण मरीजों की की संख्या बढ़ रही है।

 


विडियों समाचार