कोरोना वायरस: गौतमबुद्धनगर में अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, आज नहीं मिला कोई मरीज

कोरोना वायरस: गौतमबुद्धनगर में अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग, आज नहीं मिला कोई मरीज
हाइलाइट्स
  • यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक गौतमबुद्धनगर के लिए बुधवार को राहत रही
  • बुधवार को यहां से कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला, जबकि 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है
  • जिले के 80 मरीजों में से अब तक 24 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं

नोएडा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक गौतमबुद्धनगर के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा। बुधवार को जिले में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला। अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना के हॉटस्पॉट इस जिले में अब तक 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

जिले के 80 मरीजों में से अब तक 24 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया, ‘बुधवार को कोरोना की कोई भी टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई, लेकिन 157 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 80 है, जिनमें से 56 सक्रिय मरीज हैं। 24 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।’

उन्होंने बताया, ‘गौतमबुद्धनगर में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 1595 सैंपल लिए जा चुके हैं।’ एक बयान जारी कर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1369 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जबकि 586 लोगों को अस्पताल के अलावा संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

जिले में बढ़ गए 7 और कोरोना हॉटस्पॉट, 4 हुए सूची से बाहर

बुधवार को जिले में कोरोना हॉट स्पॉट 7 और बढ़ गए। 4 इलाकों को इस सूची से हटाया गया है। अब जिले में कुल 27 हॉट स्पॉट हैं। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 16 पॉजिटिव केस सामने आए थे। बेगमपुर गांव में जमातियों के संपर्क में आने वाले 61 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। सूरजपुर कोतवाली में जमातियों और उन्हें शरण देने वाले 13 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।