भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट: कल की तुलना में आज कोविड-19 केस में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस लाइव अपडेट: कल की तुलना में आज कोविड-19 केस में आई कमी
हाइलाइट्स
  • देश में कोरोना के अब तक 724 मरीज आए हैं सामने
  • गुरुवार की तुलना में कोरोना के मामलों में आज अभी तक कमी
  • कल कोरोना के 88 नए मामले आए थे सामने, देश में अब तक 17 लोगों की मौत
  • कोरोना को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी

नई दिल्ली
कोरोना से गुरुवार को 7 जानें गई थीं और इस वायरस से संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए थे। आज अभी तक जो मामले आए हैं वो कल की तुलना में कम हैं। आज सुबह से अभी तक सरकार के अनुसार, करीब 30 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना के केस में कमी से राहत मिली है। इस जानलेवा वायरस ने अब तक 17 लोगों की जान ले ली है।

कल की तुलना में आज कोरोना के मरीज कम
गुरुवार को देश में कोरोना 88 मामले आए थे और कुल आंकड़ा बढ़कर 694 हो गया था। शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक कोरोना के महज 30 मामले सामने आए हैं। ऐसे में कल की तुलना में कोरोना के मामलों में अभी तक कमी देखी जा रही है। कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लिए देश में लॉकडाउन है। लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर चुके हैं।

महाराष्ट्र में बढ़ा आंकड़ा
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में 39 पहुंचा आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इनमें से 29 मामले यात्रा से जुड़े हैं, जबकि 10 मामले संपर्क में आने से हैं। कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है, एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। विभाग ने एक बयान में बताया कि 31 लोग दिल्ली के अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जबकि एक का इलाज गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर, उनकी पत्नी और बेटी भी शामिल है।

भारत में कब-कब कोरोना के कितने मामले

1 मार्च तक 3
2 मार्च 6
5 मार्च 29
6 मार्च 30
7 मार्च 31
8 मार्च 34
9 मार्च 39
10 मार्च 45
12 मार्च 60
13 मार्च 76
14 मार्च 81
15 मार्च 98
16 मार्च 107
17 मार्च 114
18 मार्च 151
19 मार्च 173
20 मार्च 236
21 मार्च 315
22 मार्च 396
23 मार्च 480
24 मार्च 519
25 मार्च 606
26 मार्च 694
27 मार्च 724*

*खबर लिखे जाने तक

राजस्थान में 2 नए मामले
राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों शख्स कल शाम को मारे गए व्यक्त के करीबी संबंधी हैं। राज्य में कोरोना के अब तक 45 मामले सामने आ चुके हैं।

NBT

मध्य प्रदेश में कोरोना के 21 मरीज
मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित अस्पताल में भर्ती एक और मरीज के गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 21 हो गई। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य सेवा के अपर संचालक डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायस संक्रमित 21 मरीजों में नौ इंदौर में, छह जबलपुर में, दो भोपाल में, दो शिवपुरी में, एक उज्जैन और एक ग्वालियर में पाए गए। उन्होंने कहा कि इनमें से 19 मरीज प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि संक्रमित पाए गए दो मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक उज्जैन की एवं एक इंदौर का रहने वाला था। इन दोनों की मौत इंदौर के अस्पताल में हुई। इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के सरकारी अस्पताल में 65 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर दो पर पहुंच गई है।

पढ़ें, कोरोना: कहां कितने मरीज, पूरी लिस्ट यहां

तमिलनाडु में 3 नए मामलों की पुष्टि
तमिलनाडु में गुरवार को विदेश से लौटे 24 वर्षीय एक व्यक्ति समेत तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अब पीड़ितों की कुल संख्या 31 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन नए तीन मामलों में एक व्यक्ति दुबई से लौटा था। वहीं दूसरा व्यक्ति लंदन से लौटा था और उसके संपर्क में 65 वर्षीय एक महिला आईं थी। स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि एक मामला त्रिची का है। मरीज को अलग रखा गया है और स्थिर हालत में है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अन्य दो मामले चेन्नई के हैं और दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। राज्य में कुल 31 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से एक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मिजोरम में एक महिला गिरफ्तार
कोरोना वायरस के खतरे के बीच कथित तौर पर अपनी विदेश यात्रा का ब्योरा छिपाने के मामले में एजल से 33 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) जॉन नीहलइया ने कहा कि महिला 10 मार्च को लेंगपुई हवाईअड्डे पर उतरी थी और उसने स्क्रीनिंग टीम को बताया कि वह कोलकाता से लौटी है। हालांकि उन्होंने कहा कि उसके फेसबुक प्रोफाइल से पता चला कि वह मकाऊ से लौटी थी। अधिकारी के मुताबिक उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

कुत्ता घुमाना, बाल कटाना… पास के लिए VIP बहाने

  • कुत्ता घुमाना, बाल कटाना... पास के लिए VIP बहाने

    चंडीगढ़ में वीआईपी अजीबो-गरीब काम के लिए कर्फ्यू पास मांग रहे हैं। किसी को कुत्ता घुमाने के लिए पास चाहिए तो दूसरे को पार्क में घूमने का पास चाहिए। हद तो यह है कि कुछ माननीय वीआईपी अपने पसंदीदा हेयर ड्रेसर से बाल कटवाने और घर पर मसाज की सुविधा के लिए पास चाहते हैं।
  • कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों-नर्सों के लिए सहायता राशि

    कोरोना से जंग में जुटे डॉक्टरों की मौत होने या कोई हादसा होने पर डॉक्टरों को 50 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इसी तरह नर्सों के साथ कोई हादसा होने पर उन्हें 30 लाख रुपये मिलेंगे। सरकार ने एक्सग्रेशिया राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
  • कोरोना से जंग के लिए आगे आए पूर्व सैनिक

    हरियाणा में पूर्व सैनिकों ने कोरोना के खिलाफ कमान संभाल ली है। ये पूर्व सैनिक जहां लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं सैनिटाइज भी करने में लगे हैं। यमुनानगर जिले के महावीर कॉलोनी के सुरेश शर्मा आसपास की कॉलोनियों को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं। वायु सेना से रिटायर सीनियर नॉन कमिशंड आफिसर चौधरी मेवाराम भी हर तरीके से प्रशासन की सहायता के लिए तैयार हैं।
  • दिल्ली की मंडी बंद, हरियाणा के किसान बेहाल

    कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए दिल्ली की आजादपुर मंडी बंद कर दी गई है, जिससे हरियाणा के किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आजादपुर मंडी बंद करने का सीधा असर किसानों पर पड़ेगा। किसानों पर खराब मौसम के बाद कोरोना वायरस की मार पड़ी।
  • CM का वादा- सरसों-गेहूं की खरीद करेगी सरकार

    सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसान 15 या 20 अप्रैल से सरसों और गेहूं की खरीद की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी।
  • गुड़गांव में सोसाइटियों ने बाहर निकलने पर लगाया जुर्माना

    कोरोना वायरस की वजह से गुड़गांव में कई सोसाइटियों ने बाहर निकलने पर जुर्माना लगा दिया है। जरूरी नहीं होने पर बाहर जा रहे लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं।
  • बिजली निगम के कैश काउंटर बंद, मिलेंगे डिजिटल बिल

    हरियाणा में बिजली निगमों ने कैश काउंटर 14 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। अब लोगों को डिजिटल बिल मिलेंगे। बिजली उपभोक्ता यदि अपने बिल आरटीजीएस या एनआईएफटी के तरीकों से भरते हैं तो उन्हें अगले बिल में 2 फीसदी की छूट भी मिलेगी। 5,000 रुपये तक के बिल पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत 12.56 लाख परिवारों ने पंजीकरण करवाया।
  • लॉकडाउन के बाद भी खुली रहीं शराब की दुकान

    कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के बीच हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, रोहतक सहित सभी जिलों में शराब की दुकानें भी खुली हुई हैं। सभी पब, बीयर बार, रेस्टोरेंट्स बंद हैं और सिर्फ शराब के ठेके ही खुले हैं।
  • ​ऑटो में श्मशानघाट ले जाकर किया पिता का अंतिम संस्कार

    कोरोना वायरस का प्रकोप रोहतक में एक बुजुर्ग की मौत के दौरान भी देखने को मिला। इस बुजुर्ग के बेटे ने आटो रिक्शा में श्मशान घाट ले जाकर पिता का अंतिम संस्कार किया। इस अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और पड़ोसी तक शामिल नहीं हुए।

 

ओडिशा में कोरोना के 3 पीड़ित
ओडिशा के भुवनेश्वर में 60 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित होने वालों की संख्या तीन तक पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इसका पता नहीं चला है कि व्यक्ति ने किसी देश की यात्रा की थी या नहीं। व्यक्ति हाल में किन जगहों पर गया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट किया, ‘राज्य में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह से अब राज्य में तीन मामले सामने आ चुके हैं और तीनों ही मामले भुवनेश्वर के हैं।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार सभी संपर्कों का पता करने की कोशिश कर रही है। सरकार ने लोगों से सजग रहने और नहीं घबराने की अपील की है।

बिहार में 7 पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
बिहार के कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर सात हो गई है। पटना के रहने वाले 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसका इलाज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के एक 20 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। प्रशासन को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। अब संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। तब तक इन सभी को अलग-थलग रखा जाएगा।


विडियों समाचार