यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 464, मौत का आंकड़ा 5

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 464, मौत का आंकड़ा 5

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 464 हो गई। रविवार को 12 नए मरीज COVID-19 से संक्रमित पाए गए। वहीं आगरा में मरीजों में संख्या बढ़कर 104 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम को जारी बुलेटिन में बताया गया कि 19 और मामले सामने आए जिसके चलके शनिवार मरीजों का आंकड़ा 452 तक था, लेकिन रविवार के कोरोना मरीजों की संख्या 464 तक पहुंच गई है। वहीं बुलंदशहर जिले में कोरोना वायरस से एक मौत की भी खबर है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं।

इन जिलों में इतने मरीज
उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। यूपी में 254 कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं या उनके संपर्क में आए हैं. अब तक आगरा 104, लखनऊ 32, गाजियाबाद 27, नोएडा 64, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 48, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 21, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 3, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 4, अमरोहा 7, भदोही में 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले।

इन्होंने करोना को हराया और ये कोरोना से हारे 
अब तक 10 आगरा , 5 गाजियाबाद, 12 नोएडा, 5 लखनऊ, 1 कानपुर, 1 शामली, 1 पीलीभीत, 1 लखीमपुर खीरी, 9 मेरठ समेत 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी के बस्ती, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बुलंदशहर जिले में अब तक 1-1 की मौत हो चुकी है। यानी की यूपी में कोरोना से 5 मौते हो चुकी हैं।


विडियों समाचार