मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10,000 पार, 25 और लोगों की मौत
मुंबईः मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को 10,000 के आंकड़े को पार कर 10,527 हो गये। वहीं, 25 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ देश की आर्थिक राजधानी में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 412 पहुंच गई। बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कोविड-19 से यहां अब तक कुल 412 लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने के बाद अब कुल 2,287 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसमें कहा गया है, ‘‘विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के 443 संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है।”
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,233 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16,758 पहुंच गया। संक्रमित मरीजों की यह संख्या अब तक की एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 34 लोगों की जान चली गई जिसके बाद राज्य में इससे हुई मौतों की संख्या 651 हो गई। उन्होंने बताया कि यह इस सप्ताह में दूसरी बार हुआ है जब एक दिन में हजार से अधिक संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके पहले एक मई को संक्रमण के 1008 मामलों की पुष्टि हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण मरे 34 लोगों में से 25 मुंबई शहर के, तीन-तीन पुणे और अकोला के तथा एक-एक जलगांव और सोलापुर के थे। अधिकारियों के अनुसार मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10,714 हो गए। जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 412 पर पहुंच गया है। पुणे में संक्रमण के कुल मामले 2,351 पहुंच गए जबकि इससे अब 132 लोगों की मौत हो चुकी है।