Corona Virus: दारुल उलूम देवबंद के नौ छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, 160 पहुंची मरीजों की संख्या

सहारनपुर जनपद में शनिवार को जिन नौ मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, वह सभी दारुल उलूम देवबंद के छात्र हैं। खास बात यह है कि इनमें आठ छात्र अफगानिस्तान के रहने वाले हैं, जबकि एक स्थानीय निवासी बताया गया है। जनपद में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 160 पहुंच गई है।

शनिवार को लखनऊ लैब से प्रशासन को नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना भेजी गई। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पॉजिटिव आए सभी मरीज दारुल उलूम देवबंद के छात्र हैं, जो छात्रावास में रहते थे। इनमें आठ छात्र अफगानिस्तान के बताए गए हैं, जिनके 20 साथी पहले ही अफगानिस्तान जा चुके हैं। पॉजिटिव आए छात्रों को भी रविवार को अफगानिस्तान लौटना था, मगर पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एंबेसी की बजाय कोविड-19 सेंटर रेफर कर दिया गया।

डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अथर जमील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और डब्लूएचओ की टीम ने पांच दिन पूर्व एक संस्था के 140 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिसमें से आठ अफगानी समेत नौ छात्र पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि नौवां छात्र अफगानी छात्रों के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ।

लखनऊ लैब से नौ और लोगों के पॉजिटिव आने की सूचना शनिवार को मिली है। सभी देवबंद में क्वारंटीन हैं। अब जनपद में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 160 पहुंच गई है।


विडियों समाचार