Corona Virus: पश्चिमी यूपी में कोरोना का कहर जारी, मेरठ-बिजनौर में चार- चार और मिले कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर जनपद में बुधवार को चार- चार और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मेरठ में एक जमाती और तीन जमातियों के संपर्क वाले हैं। इन्हें जाकिर कॉलोनी के एक शेल्टर होम में क्वारंटीन किया गया था। इस तरह से मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 68 पहुंच गई है। इसमें 13 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। 54 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में बुधवार को 290 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 157 मेरठ के थे, बाकी आसपास के जिलों के।

बिजनौर जिले में चार और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक चांदपुर कस्बे का है, जबकि तीन क्षेत्र के गांव के हैं। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त चारों कोरोना संक्रमितों की हिस्ट्री दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़ी है। चांदपुर के जिस मोहल्ले का युवक पॉजिटिव आया है, उसी मोहल्ले का युवक पूर्व में कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है।


विडियों समाचार