कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल, एक दिन में सामने आए 859 संक्रमित

कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल, एक दिन में सामने आए 859 संक्रमित
हाइलाइट्स
  • भारत में शुक्रवार को 859 नए मामले सामने आए, दिल्ली में दर्ज हुए 183 नए मामले
  • इसके साथ ही देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 हजार पहुंच
  • महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1574, मुंबई में 1008 लोग संक्रमित

नई दिल्ली
भारत में कोरोना के नए मामलों का दैनिक आंकड़ा शुक्रवार को नए शिखर पर पहुंच गया। गुरुवार को जहां पहली बार एक दिन में कोरोना के मामलों ने सात सौ का आंकड़ा पार किया था, वहीं शुक्रवार को इस मामले में नया कीर्तिमान बना। 24 घंटो के भीतर राजधानी दिल्ली में रेकॉर्ड 183 मामले सामने आने के बाद देश भर में कोरोना के संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 हजार पहुंच गई। वहीं शुक्रवार को देश भर में कोरोना के 859 मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन में कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में अभूतपूर्व उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 183 नए मामले दर्ज किए गए। इससे पहले बुधवार को यहां 93 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा राज्य बना हुआ है। प्रदेश की राजधानी मुंबई कोरोना के एक हजार मामलों वाला देश का पहला शहर बन गया है। शुक्रवार को मुंबई में 132 नए मामले सामने आए।

इसके बाद यहां कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 1008 पहुंच गया। शुक्रवार को मुंबई में 10 लोगो की कोरोना से मौत हुई। इसके साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 64 हो गई। वहीं शुक्रवार को पूरे महाराष्ट्र प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1574 हो गई। महाराष्ट्र के अलावा शुक्रवार को गुजरात में 116, राजस्थान में 98 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। दोनों राज्यों में एक दिन में संक्रमण के इतने मामले पहली बार सामने आए हैं।

पूर्वोत्तर भारत में कोरोना की वजह से शुक्रवार को एक मौत का मामला सामने आया। असम के हालाकांडी जिले में एक 65 वर्षीय मरीज की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई। वह सऊदी अरब से लौटा था और उसने दिल्ली के तबलीगी जमात में भी हिस्सा लिया था।

इन सबके बीच केरल ने कोरोना के संक्रमण को काबू में करने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। यहां संक्रमण के ग्राफ का गिरना जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के केवल सात मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 364 हो गई। वहीं 30 जनवरी को पहला केस सामने आने के बाद से अब तक केरल में 14 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे