कोरोना वायरस: सहारनपुर में थोड़ी राहत, आज 30 लोगों की आई रिपोर्ट, सभी निगेटिव
कोरोना के खौफ में डूबे शहरवासियों के लिए मंगलवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया। सहारनपुर में कोरोना के दो गंभीर मरीजों की रिपोर्ट पहली बार निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज सरसावा लेवल-2 कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। उन्हें एहतियातन 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। इसमें एक महिला भी शामिल हैं।
जनपद में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आने की वजह से लोगों में दहशत थी। अभी तक कुल 166 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। हालांकि अभी तक कोई जान का नुकसान नहीं होने के कारण लोगों को कुछ राहत है। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि मंगलवार को नोएडा लैब से जिन 30 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें पूर्व में पॉजिटिव आए दो लोग भी शामिल हैं।
इनमें एक नाम डॉक्टर आसिफ का और दूसरा सोनिया अरोड़ा का है, जिन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल कॉलेज के लेवल-2 कोविड-19 सेंटर में रखा गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। निगेटिव आए दोनों लोगों को फूल देकर अस्पताल से छुट्टी की गई है। एहतियातन दोनों को अपने घरों पर 14 दिन के क्वारंटीन में रहने को कहा गया है।