नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर अब थमता दिख रहा है। आज लगातार पांचवें दिन कोरोना के केसों में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों से ज्यादा अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 3,35,939 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
कल के मुकाबले बढ़ा मौतों का आंकड़ा
एक ओर जहां कोरोना के मामले कम हो रहें हैं वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है। 24 घंटे में 871 लोगों की मौत हुई है, कल यह संख्या 627 थी। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 20,04,333 हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से काम कर रहा है। देश में कुल वैक्सीनेशन डोज की संख्या अब 1,65,04,87,260 पहुंच गई है।
केरल-महाराष्ट्र में बढ़े मामले
देश के ज्यादातर राज्यों में जहां एक ओर कोरोना के मामलों में कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 54,537 नए कोरोना केस सामने आए हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में 24,948 केस दर्ज किए गए।