स्टेट हाइवे स्थित घलौली पुलिस चेकपोस्ट पर कैंप लगाकर यात्रियों का किया गया कोरोना टेस्ट
दिल्ली से आए १२६ यात्रियों की कोरोना जांच, सभी पाए गए निगेटिव: चिकित्साधिक्षक
देवबंद [24CN] : कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पांव पसारने शुरू कर दिए है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युद्ध स्तर पर भागदौड़ शुरू कर दी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टेट हाइवे स्थित घलौली पुलिस चेकपोस्ट पर कैंप लगाकर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया।
शासन के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएस सोढ़ी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की नेशनल मोबाइल मेडिकल टीम ने दिल्ली से सहारनपुर जा रहे करीब १२६ लोगों की रेपिड एंटीजन किट से सैंपलिंग की। जांच में सभी सैंपल निगेटिव पाए गए। जिसके बाद यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि अभियान में पहले दिन १२६ लोगों की कोरोना जांच की गई। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। २२ नवंबर को उप कारागार के बंदियों की सैंपलिंग की जाएगी। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गौड, एसडीएम राकेश कुमार, सीओ रजनीश उपाध्याय, रविंद्र कुमार, संदीप बालियान आदि मौजूद रहे।