मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह, बढ़ाएं कोरोना लॉकडाउन

मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह, बढ़ाएं कोरोना लॉकडाउन
हाइलाइट्स
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना लॉकडाउन पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की
  • ओडिशा, पंजाब पहले ही बढ़ा चुके लॉकडाउन की मियाद, देशभर में लॉकडाउन पर आज हो सकता है फैसला
  • देश में कोरोना वायरस के कन्‍फर्म मामलों की संख्‍या पहुंची 7447, इनमें से 6565 हैं एक्टिव केसेज
  • पिछले 24 घंटे में 1035 नए मामले, 40 लोगों की कोरोना से मौत

नई दिल्ली
देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन इसपर चर्चा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई इस मीटिंग में मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार 24 घंटे और सातों दिन राज्यों की मदद के लिए तैयार है। मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह समेत 5 मुख्यमंत्री अबतक लॉकडाउन बढ़ाने की अपील कर चुके हैं। बैठक में किसने क्या कहा पढ़िए…

अमरिंदर सिंह बोले- लॉकडाउन बढाएं, लेकिन किसानों को दे राहत
पीएम मोदी संग बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री और खेती से जुड़ी चीजों को राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि रैपिड किट की डिलिवरी तेज होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में बताया कि पंजाब सरकार ने एक मई तक कर्फ्यू लगाने अथवा पूरी तरह बंद लागू करने का पहले ही निर्णय ले लिया है। सभी शिक्षण संस्थान 30 जून तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य की बोर्ड परीक्षाएं भी अगले आदेश तक के लिए टाल दी गईं हैं।

केजरीवाल बोले, 30 अप्रैल तक करें लॉकडाउन
प्रधानमंत्री मोदी संग बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत पूरे भारत में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ‘केवल दिल्ली में बंद की अवधि बढ़ाने से कोई फायदा नहीं होगा।’

मोदी ने कहा, 24 घंटे, सातों दिन आपके साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीटिंग में राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र सरकार उनकी हरसंभव मदद को तैयार है। वे 24X7 सहयोग को तैयार हैं। मोदी इस मीटिंग में गमछा लपेटकर बैठे थे। मोदी इससे पहले ही कह चुके हैं कि मुंह कवर करने के लिए मास्क ही नहीं कुछ भी चलेगा।

गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

  • गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

    कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वाराणसी के लोगों से कही थी यह बात

    गुरुवार को मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था, ‘आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।’
  • लॉकडाउन पर अहम फैसला

    देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता थोड़ी देर में चल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बैठक चल रही है।
  • अबतक 239 लोगों की मौत

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है। एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • मीटिंग में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र 1574 एक्टिव मामलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में संक्रमण के चलते 110 मौतें हुई हैं, जबकि इलाज के बाद 188 लोग ठीक हुए हैं।

 

बढ़ सकता है लॉकडाउन!
जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के पिछले कुछ दिन में मामले बढ़े हैं, उसको देखते हुए लॉकडाउन जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में 1000 से ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं, 40 लोगों की मौत हुई है। देश में टोटल मामलों का आंकड़ा साढ़े सात हजार पार करने वाला है। कई राज्‍य सरकारें भी लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर चुकी हैं। पंजाब और ओडिशा ने पहले ही लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। केरल और महाराष्‍ट्र भी कुछ हिस्‍सों में ऐसा कर सकते हैं।

कोरोना से जूझ रहे ये देश भी कर रहे भारत का गुणगान

कोरोना से जूझ रहे ये देश भी कर रहे भारत का गुणगानपूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। लेकिन इस बीच दुनियाभर में भारत की काफी तारीफ हो रही है। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि खुद मुसीबत में घिरने के बावजूद भारत दूसरे देशों की मदद के लिए आगे खड़ा है।

एकसाथ लॉकडाउन हटाना संभव नहीं
पीएम मोदी ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक में कहा था कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक जीवन की सुरक्षा है। उन्होंने कई जिलों के जिलाधिकारियों से बात की है और सभी ने एकमत होकर लॉकडाउन की समय सीमा को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई है। पीएम ने यह भी कहा था कि पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है।

मीटिंग से पहले चिदंबरम की सलाह
इस बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी से यह मांग करें कि गरीब परिवारों तक नकद राशि पहुंचाई जाए। उन्होंने ट्वीट किया, “पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि गरीबों की आजीविका उनके जीवन जितनी ही महत्वपूर्ण है।” पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्रियों को यह मांग करनी चाहिए कि हर गरीब परिवार को नकदी प्रदान की जाए। गरीबों को पैसा देना उनकी सर्वसम्मत मांग होनी चाहिए।”

गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

  • गमछे से मोदी ने बनाया मास्क

    कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वाराणसी के लोगों से कही थी यह बात

    गुरुवार को मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था, ‘आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।’
  • लॉकडाउन पर अहम फैसला

    देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता थोड़ी देर में चल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बैठक चल रही है।
  • अबतक 239 लोगों की मौत

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 239 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 7447 तक पहुंच गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 6,565 लोग संक्रमित हैं, जबकि महामारी के चलते अब तक कुल 239 व्यक्तियों की मौत हो गई है। एक मरीज के पलायन सहित उपचार के बाद 642 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
  • मीटिंग में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र 1574 एक्टिव मामलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। राज्य में संक्रमण के चलते 110 मौतें हुई हैं, जबकि इलाज के बाद 188 लोग ठीक हुए हैं।

 

मोदी पहले भी कर चुके CMs से बात
2 अप्रैल को भी पीएम मोदी ने सभी मुख्‍यमंत्रियों से चर्चा की थी। तब उन्‍होंने कहा था कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद आबादी के फिर से घर से बाहर निकलने को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्र को एक रणनीति तैयार करनी चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में समन्वित प्रयासों की जरूरत को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘जिला स्तर पर इस उद्देश्य के लिये आपदा प्रबंधन समूह बनाया जाना चाहिए। इसके साथ ही जिला निगरानी अधिकारियों को नियुक्त किये जाने की जरूरत है।’

भारत में कहां, कितना फैला कोरोना, यहां देखिए पूरी लिस्ट

दुनिया में एक लाख से ज्‍यादा मौतें
दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। इटली में 18,849 लोगों की मौत हुई हैं। यह विश्व भर में किसी देश में सबसे अधिक मृतक संख्या है, जबकि उसके बाद अमेरिका में 17,925 लोगों की मौत हुई है। वहीं, स्पेन में 15,843 लोगों की मौत हुई है। दुनिया भर में इस वायरस से अब तक 16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 1,00,661 तक पहुंच गई। इनमें से करीब 70 प्रतिशत लोगों की मौत यूरोप में हुई हैं। यूरोप में अब तक 70,245 लोगों की मौत हुई है।


विडियों समाचार