कोरोना की मार : भारत में नए मामले फिर 2 लाख पार, बीते 24 घंटे में 3800 से ज्यादा मौतें

कोरोना की मार : भारत में नए मामले फिर 2 लाख पार, बीते 24 घंटे में 3800 से ज्यादा मौतें
  • भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब फिर धीरे धीरे ऊपर उठने लगी है. बीते कुछ दिनों में मिली राहत के बाद देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं.

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब फिर धीरे धीरे ऊपर उठने लगी है. बीते कुछ दिनों में मिली राहत के बाद देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं. मंगलवार को 40 दिनों के बाद दो लाख से कम आए थे, मगर उसके बाद से लगातार दूसरे दिन भारत में कोविड का आंकड़ा 2 लाख के पार रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना के 2,11,298 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 2 करोड़ 73 लाख से ज्यादा हो गया है. बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3800 से ज्यादा मरीजों की जान चली गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,11,298 नए मरीज पाए गए हैं. लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को कोविड-19 के दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद दो लाख से कम हो गए थे. देश में 6 मई को सबसे ज्यादा 4,14,188 मरीज सामने आए थे. इसके बाद से मामलों में लगातार गिरावट आई, जो घटकर 1,96,427 तक पहुंच गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3847 मरीजों की जान चली गई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई है. देश में फिलहाल मृत्यु दर 1.15 फीसदी है. राहत की बात यह है कि बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से लगातार 14वें दिन ज्यादा रही है. बीते 24 घंटे में 2,83,135 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कुल रिकवरी 2,46,33,951 हो गई है. बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में भी लगातार कमी आई है तो दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घट गई है. फिलहाल 24,19,907 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मरीजों का 8.84 फीसदी है. दूसरी तरफ, भारत में पिछले 24 घंटे में  21,57,857 जांच हुई, जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 33,69,69,353 हो गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9.79 प्रतिशत हो गया. यह लगातार तीसरे दिनों से 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है.


विडियों समाचार