कोरोना तो है ही महंगाई ने भी किया जीना दुश्वार, बढ़ गई इतनी कीमतें

कोरोना तो है ही महंगाई ने भी किया जीना दुश्वार, बढ़ गई इतनी कीमतें
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में घर में इस्तेमाल होने वाली जरूरी खाद्य सामग्री के दाम में 40 फीसदी से 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

नई दिल्ली: एक ओर जहां आम आदमी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई ने भी उसका जीना दूभर कर दिया है. मौजूदा समय में नौकरियां चली जाने और कारोबार ठप पड़ने की वजह से लाखों परिवारों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है और उसमें महंगाई ने आग में घी डालने का काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक साल में घर में इस्तेमाल होने वाली जरूरी खाद्य सामग्री के दाम में 40 फीसदी से 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. उपभोक्ता मंत्रालय के मूल्य निगरानी डिवीजन से मिले आंकड़ों के मुताबिक सरसों तेल की कीमतों में सबसे ज्यादा महंगाई देखने को मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई राज्यों में सरसों तेल 200 रुपये प्रति किलो के आस-पास बिक रहा है.

लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में हुई बढ़ोतरी
पिछले साल और इस साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कीमतों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों के मुश्किलें बढ़ गई हैं. आंकड़ों के मुताबिक कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी खाने के तेल में हुई है. पिछले साल की तुलना में खाद्य तेल के दाम में तकरीबन दोगुनी की बढ़ोतरी हो चुकी है.