शिविर में की 54 लोगों की कोरोना जांच

- सहारनपुर में लगाए गए जांच शिविर में सेवा करते संस्था पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । नगर निगम के सैक्टर 24 के पार्षद पुनीत चौहान द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा सेवा भारती के तत्वावधान में कोरोना जांच शिविर का आयोजन कर एंटीजन व आरटीपीसीआर की जांच कराई गई। एसएएम इंटर कालेज में आयोजित जांच शिविर का शुभारम्भ पूर्व नगर विधायक राजीव गुम्बर ने किया।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के काल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ता ही अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी तरह जनसेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने मेडिकल टीम का आभार जताते हुए कहा कि यही वो फ्रंट लाइन के कोरोना योद्धा हैं जो जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। पार्षद पुनीत चौहान ने कहा कि इस महामारी की रोकथाम का एकमात्र तरीका इसकी पहचान है। अगर इसके लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए तो यह एक गम्भीर समस्या के साथ-साथ विकराल रूप धारण कर लेती है। यह हम सबने देख लिया है। इसलिए हलके से भी लक्षण देने पर तुरंत जांच कराई जाए तथा उसका निदान कराया जाए तभी इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 24 में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे। इसलिए आज जांच शिविर का आयोजन किया गया है तथा शिविर में 54 लोगों की जांच की गई है जो एंटीजन जांच में नेगेटिव आए हैं और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दो दिन में आ जाएगी। इस दौरान जसवीर मोगा, आदित्य धारिया, राहुल चौहान, सुरेंद्र मोगा, बबलू जाटव, सेवा भारती के वेदप्रकाश, विकास शर्मा, पंकज हिंदुस्तानी आदि मौजूद रहे।