कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होने के 03 माह बाद ही वैक्सीनेशन करा सकता है – मुख्य चिकित्साधिकारी

सहारनपुर [24CN] : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बी0एस0सोढी ने कहा कि जिन व्यक्तियों को लैब परीक्षण (एन्टीजन/आरटीपीसीआर) उपरान्त कोरोना पाॅजिटिव आया है, उनको स्वस्थ होने के 03 माह के बाद ही वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि जिन कोरोना रोगियों को एन्टी बाॅडीज उपचार अथवा प्लाज्मा उपचार दिया गया है, उनको हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के 03 माह के बाद वैक्सीनेशन किया जा सकेगा।

डाॅ0 बी0एस0सोढी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लेने के उपरान्त कोरोना पाॅजिटिव अथवा कोरोना संक्रमित हो गया है और वैक्सीन की द्वितीय डोज अभी प्राप्त नहीं की गयी है, ऐसी परिस्थिति में स्वस्थ होने के 03 माह उपरान्त द्वितीय डोज वैक्सीनेशन किया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर अथवा सामान्य बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ है अथवा आई0सी0यू0 में भर्ती रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में भी 04 से 08 सप्ताह उपरान्त वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा। सभी धात्री महिलायें (दूध पिलाने वाली माताएं) द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। कोविड वैक्सीनेशन से पूर्व रैपिड एन्टीजन टैस्ट की आवश्यकता नहीं है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि सभी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्रों मंे इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करे जिससे जनमानस में किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न हों।