पंचायत चुनाव मे कोरोना गाईडलाईनों का हो रहा है खुलेआम उल्लंघन, प्रशासन मौन
- नकुड में दो कोरोना पाजिटिव मिले
नकुड [इंद्रेश त्यागी] । जंहा जनपद में कोरोना मरीजो की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है। वंही नकुड क्षेत्र भी इस महामारी से अछूता नंही है। नकुड में एक ही दिन में दो मरीज कोरोना पोजिटिव मिलने से हडकंप मच गया।
सीएचसी प्रभारी डा0 अमन गोपाल ने बताया कि शुक्रवार को नकुड क्षेत्र में दो कोरोना पोजिटिव डिटेक्ट हुए है। एक मरीज नसरूल्लागढ में कोरोना पेाजिटिव आया तो दुसरा नकुड के मौहल्ला महादेव में कोरोना से संक्रमित पाया गया। दोनो की रिर्पोट आने के बाद उन्हे क्वारिंटिन कर दि या गया है।
उधर पंचायत चुनाव के दौरान जिलांपचायत व प्रधानी के पदो के लिये चल रहे गलाकाट प्रचार के चलते कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। प्रशासन प्रंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान एक ही गाडी में बडी संख्या मे कार्यकर्ताओं के बैठने विभिन्न प्रत्याशियों के कार्यालयो पर बढ रही भीड का नियंत्रण करने मे विफल रहा है।
अभी तक प्रशासन चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाईडलाईनो का पालन कराने मे सफल नंही रहा। यही वजह है कि चुनाव लड रहे प्रत्याशी बेखोफ बडी संख्याओ मे अपने समर्थकों की भीड एकत्रित कर रहे है।