कोरोनाः देवबंद दारुल उलूम ने लिया बड़ा फैसला, इस बार नहीं होगा कोई भी नया दाखिला

कोरोनाः देवबंद दारुल उलूम ने लिया बड़ा फैसला, इस बार नहीं होगा कोई भी नया दाखिला

सहारनपुरः चीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस का आतंक देश में बरकरार है। ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं जहां इसकी छाया न पड़ी हो। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका पूरा असर पड़ रहा है। वहीं इस्लामी स्कूल देवबंद दारुल उलूम ने वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। देवबंद में इस बार कोई भी नया दाखिला नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि देवबंद के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार देवबंद में कोई भी नया दाखिला या नए छात्र को तलबा नहीं किया जाएगा। जो छात्र पहले से दाखिल हैं उन्हीं को आगे प्रमोट किया जाएगा।


विडियों समाचार