shobhit University Gangoh
 

कोरोना: दिल्ली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 1877 मामले और 65 मौत

कोरोना: दिल्ली ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा 1877 मामले और 65 मौत

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना संक्रमण ने पिछले 24 घंटों में अब तक का सबसे रौद्र रुप दिखाया और 1877 रिकार्ड नए मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार को तथा रिकॉर्ड 65 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या एक हजार को पार कर गई।
PunjabKesari
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1877 रिकार्ड मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 34687 पर पहुंच गई। नए मामले अब तक की सर्वाधिक संख्या है। आंकड़ों में मृतक 65 बताए गए हैं और कुल संख्या 1085 बताई गई है।
PunjabKesari
हालांकि कल के 984 की तुलना में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या में 101 की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से आज 486 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 12731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राजधानी में 20871 मामले सक्रिय हैं।
PunjabKesari
दिल्ली सरकार के मुताबिक 16241 कोरोना मरीज़ों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक 271516 लोगों की कोरोना की जांच की गई। कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़कर 216 हो गई। दिल्ली में अस्पतालों में कुल कोरोना बेड 9444 हैं जिसमें से 5096 भरे हुए हैं जबकि 4348 बेड खाली हैं। आईसीयू बेड और वेंटिलेटर कुल 584 हैं जिसमें 318 पर मरीज हैं जबकि 266 रिक्त हैं।

Jamia Tibbia