कोरोना का कहर जारी: पश्चिमी यूपी में एडीजे और सिपाही समेत 41 मिले नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
पश्चिमी यूपी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिजनौर में शुक्रवार को 14 नए केस मिले। वहीं मुजफ्फरनगर में सात नए केस और एक मरीज की मौत हो गई। बागपत जनपद में दस तो शामली में नौ लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, मेरठ में रोहटा थाने की पुठ खास पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
बिजनौर में मिले नए मरीजों में बिजनौर, नजीबाबाद, अफजलगढ़ क्षेत्र के दो-दो, नूरपुर, नगीना, किरतपुर, नहटौर क्षेत्र का एक-एक शामिल है। वहीं गुरुवार को भी जिले में तीन नए केस मिले थे। इनमें दो को मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केंद्र स्वाहेड़ी और एक निजी अस्पताल के चिकित्सक को टीएमयू मुरादाबाद भेजा गया है।
मुजफ्फरनगर में सात नए कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत
मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि कुल 261 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आठ मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
वहीं रेलवे रोड निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई है। अब तक जिले में कोरोना के कुल 298 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें सक्रिय केस 57 हैं। 239 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 15 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
उधर, बागपत में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। एडीजे को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद न्यायालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं। खेकड़ा एसडीएम के रसोइया, उसकी पत्नी और बेटे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में शुक्रवार को अब तक कुल दस संक्रमित मिले हैं।
वहीं शामली जनपद में शुक्रवार को कोरोना के नौ नए केस मिले हैं। इनमें चार महिलाओं सहित आठ लोग कस्बा कैराना के हैं। ये सभी पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यापारी के संपर्क वाले हैं।
इसके अलावा एक महिला झिंझाना की कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह महिला भी पांच दिन पहले मिली कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आ गई थी। जिले में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय केस की संख्या 42 हो गई है।