Corona: भारत के लिए खतरे की घंटी, मृत्यु दर में अमेरिका और फ्रांस से निकला आगे !

Corona: भारत के लिए खतरे की घंटी, मृत्यु दर में अमेरिका और फ्रांस से निकला आगे !

नई दिल्ली : तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण(कोविड-19) ने पूरे देश में आतंक मचा दिया है। जानलेवा विषाणु के कारण देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8000 ​के पार हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो पाएंगे कि देश में कोरोना वायरस की चपेट में कुल 8356 लोग आ चुके हैं और इसो मरने वालों की संख्या 273 पर पहुंच गई है। दुनिया के दूसरे देशों से इसकी तुलना की जाए तो पता चलता है कि भारत में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर चीन, अमेरिका और फ्रांस से बहुत ज्यादा है।

भारत में जब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7000 था तो मौतों की संख्या 249 थी, जबकि जब जर्मनी में 7000 केस थे तो उस वक्त वहां मात्र 13 लोगों की मौत हुई थी। दक्षिण कोरिया में ये आंकड़ा 54 था, अमेरिका में तब मात्र 100 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि जिन देशों में भारत से मृत्यु दर ज्यादा है वे देश हैं स्पेन जहां 7000 कोरोना संक्रमण पर मौत का आंकड़ा 288 था, जबकि ब्राजील में ये आंकड़ा 299 था,  इटली में 366 लोगों की मौत हो चुकी थी। 7000 कोरोना संक्रमित मामलों में ब्रिटेन में 422 लोगों की मौत हो चुकी थी, नीदरलैंड में 434 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि स्वीडन में 477 लोगों की मौत हुई थी।

भारत की बात करें तो कोरोना ने सबसे अधिक कहर  महाराष्ट्र में बरपाया है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 17 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 127 पर पहुंच गयी तथा कुल 1761 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं राज्य में अब तक 208 लोग स्वस्थ हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 716 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। महाराष्ट्र में इस संक्रमण के 187, दिल्ली में 166, राजस्थान में 147, गुजरात में 124 और मध्य प्रदेश में 99 नये मामले सामने आये हैं। मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-


विडियों समाचार