कोरोना: यूपी के 25 जिलों में 55 नए हॉट स्पॉट की पहचान, इन जगहों पर मिले हैं 329 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना: यूपी के 25 जिलों में 55 नए हॉट स्पॉट की पहचान, इन जगहों पर मिले हैं 329 कोरोना पॉजिटिव
  • अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा-यूपी में हॉट स्पॉट की व्यवस्था की पूरे देश में प्रशंसा
  • प्रदेश में अब तक कुल 448 रोगियों की पुष्टि, इनमें से 254 रोगी तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं
  • 11 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोविड-19 के 15 नए केस दर्ज हुए, इनमें से 8 मामले तबलीगी जमातियों से संबंधित

लखनऊ
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे चरण प्रदेश के 25 जिलों में 55 नए हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। गृह सचिव ने शनिवार को पत्रकारों से बताया कि पहले चरण में राज्य सरकार ने 125 हॉटस्पॉट चिन्हित किए थे। इन हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 329 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल 2863 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है। दूसरे चरण में 25 जिलों में 55 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। दूसरे चरण में अब तक 1,13,799 मकानों में 7 लाख व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में 68 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 900 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।

उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में फल और सब्जी वितरण के लिए 978 गाड़ियां लगाई गई हैं। साथ ही 1211 व्यक्तियों के द्वारा 902 प्रोविजनल स्टोर से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। अवस्थी ने बताया कि हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाने की तारीफ प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भी हुई। कोरोना संक्रमण रज़कने के लिए यूपी सरकार द्वारा अपनाई गई इस रणनीति को देश के दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा 14,342 लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 35,569 लोग गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा 14,60,095 वाहनों की सघन चेकिंग में 20,898 वाहन सीज किए गए।

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 464 लोगों पर एफआईआर
चेकिंग अभियान के दौरान 6,09,60,384 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,46,800 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं। अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 464 लोगों के खिलाफ 368 एफआईआर दर्ज करते हुए 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे