ग्रीन क्रेकर व डिजिटल/लेजर का प्रयोग कर आमजन प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें -जिलाधिकारी
- जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि दीपावली के अवसर पर नई तकनीक ग्रीन क्रेकर व डिजिटल/लेजर का प्रयोग कर प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करें
सहारनपुर [24CN] । उन्होंने कहा कि दीपावली क अवसर पर छोड़ी जाने वाली आतिशबाजी व पटाखों से पूरा वायुमंडल दूषित होता है। इससे सांस संबंधी बीमारियां होती हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें।
श्री अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्टेªट एवं क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नई तकनीक के बारे में सभी को अवगत कराए तथा आम जनता में जागरूकता फैलाएं और लोगों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि दीपावली पर पटाखों के खतरनाक शोर व पर्यावरण पर विपरीत असर डालने से बचा जाएं। उन्हांेने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए सुरक्षा की दिशा में कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली को मनाने के लिए ग्रीन क्रेकर व डिजिटल/लेजर आदि की नयी तकनीक के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जाय।