खानपुर विधायक उमेश और पूर्व विधायक चैंपियन में एक बार फिर विवाद

दोनों के कैम्प कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात
रुड़की: खानपुर विधायक उमेश और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच एक बार फिर से विवाद हो गया है।
उमेश कुमार के अनुसार चैंपियन ने उनके काफिले में घुसकर अभद्रता की। वहीं इस विवाद के बाद एक बार फिर दोनों के कैम्प कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के अनुसार वह आज लक्सर में जनता दरबार पूरा होने के बाद रुड़की की ओर आ रहे थे जैसे ही वह लंढौरा के समीप पहुंचे तो पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का काफिला अचानक से उनके काफिले के बीच आ गया।
आरोप है कि चैंपियन के एक वाहन ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। उमेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि दो जनप्रतिनिधियों की लड़ाई में क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा होता है। जहां आज पाकिस्तान के खिलाफ देश एकजुट होकर खड़ा है ऐसे में यह घटनाएं शोभा नहीं देती।
उन्होंने कहा कि अब वह मामले में पुलिस को तहरीर देंगे। इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही रुड़की में दोनों के कैम्प कार्यालय के बाहर फिर से पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं इस बारे में कुंवर प्रणव सिंह से भी बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं की। वहीं इस बारे में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है दोनों पक्षों ने उन्हें सूचना दी है एक पक्ष ने गाड़ी पर पथराव की सूचना तो दूसरे ने साइड मारने की जानकारी दी है मामले में अभी तहरीर नहीं आई हैं जांच जारी है।