निराश्रित, गरीब एवं असहाय लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

  • रैन बसेरे की जानकारी एवं सुविधा प्राप्त करने के लिए 0132-2723971 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर करें सम्पर्क

    उपजिलाधिकारी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कराने के साथ ही चिन्हित स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करें सुनिश्चित

सहारनपुर, दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि निराश्रित, गरीब एवं असहाय लोगों को शीतलहर से बचाने के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। यह कन्ट्रोल रूम 24ग7 संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। इसी के साथ जनपद में 28 रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है जिसमें 443 लोगों के रहने की क्षमता है।

श्री मनीष बंसल ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को रैन बसेरे की आवश्यकता होती है तो नजदीकी रैन बसेरे में जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल फोन से कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0132-2723971 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर नजदीकी रैन बसेरे की जानकारी प्राप्त कर मदद ले सकते है। उन्होने बताया कि जनपद में रात्रि काल में खुले स्थान सड़क, फुटपाथ पर सोने वाले असहाय, गरीब एवं निराश्रित व्यक्तियों को रैन बसेरे में पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा का भी संचालन किया जा रहा है। यह ई-रिक्शा कन्ट्रोल रूम में खडे रहेंगे तथा रात्रि में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के खुले स्थानों या सड़क किनारे सोने वाले व्यक्तियों को लाकर रैन बसेरों तक पंहुचाएंगे।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पात्र व्यक्तियों का चिन्हींकरण कर उन्हें कम्बल वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिए समस्त तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


विडियों समाचार