प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सडक पर ठेकेदार ने डाल कचरा ओर मिटटी

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सडक पर ठेकेदार ने डाल कचरा ओर मिटटी
  • अध्याना मे निर्माणाधीन सडक पर रोडी के उपर कचरा व मिटटी डालती जेसीबी

नकुड 28 अप्रैल इंद्रेश।  समीपवर्ती ग्राम अध्याना मे लोकनिमार्ण विभाग द्वारा बनाई जा रही सडक पर रोडी पर सडक के किनारे पडे कचरे को सडक निर्माण मे प्रयोग करने से ग्रामीणो मे गहरा रोष है। ग्रामीणो ने संबधित ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की है।

लोकनिर्माण विभाग ने रानीपुर मार्ग से काजीबांस वाया शुकताल मंधोर तक सडक का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माणाधीन सडक को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है। जिस पर कुल 720.93 लाख रूपये की लागत आनी है। इसके अलावा सडक को पंाच वर्षो तक अनुरक्षण के लिये 1 करोड 16 लाख 69 हजार रूपये के बजट की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। इस सडक का निमार्ण 17 अक्टुबर 22 को शुरू किया गया। जिसे एक वर्ष की समय सीमा यानि 16 अक्टुबर 23 तक पूरा होना थां । पंरतु आज तक भी यह कार्य पूरा नंही हुआ है। अघ्याना मे देवी मंदिर के पास सडक का एक हिस्सा अभी तक अधूरा पडा है।

अब ठेकेदार मै0 श्री शिव ऐसोसिएटस ने इस अधूरे पडे सडक के हिस्से को काम शुरू किया है । ग्रामीणो का आरोप है कि ठेकेदार ने सडक पर रोडी डालकर उसके उपर स्टोन डस्ट डालने के बजाये सडक के किनारे पडे कचरे व मिटटी को ही रोडी पर डालकर सडक निर्माण की औपचारिता पूरी कर ली। ग्रामीणो का आरोप है कि टेंडर की शर्ताे के अनुसार सडक पर रोडी के उपर मिटटी के बजाये स्टोन डस्ट का प्रयोग किया जाना था। स्टोन डस्ट के उपर डामर की पकड मिटटी के बजाये अधिक मजबूत हाती है। जिससे डामर व बजरी की परत टिकाउ रहती है। ग्रामीणो का आरोप है कि ठेकेदार कंपनी ने सडक के निर्माण मे कहीं भी रोडी के उपर स्टोन डस्ट का प्रयोग नहीं किया है।

ठेकेदार की करतूत से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है। उन्होंने स्थानीय मिडियाकर्मियो को मामले से अवगत कराया। ठेकेदार की मनमानी का आलम यह है कि मिडियाकर्मियो के आने के बावजूद ठेकेदार की लेबर सडक पर सडक के किनारे से कचरा उठाकर सडक पर डालती रही। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि इस सडक के निर्माण मे बडे पैमाने पर गडबडी हुई है।

घटिया निर्माण समाग्री का प्रयोग होने से यह सडक भी चंद दिनो मे बिखर सकती है। गौरतलब है कि ऐसे ही एक मामले मे नसरूल्लागढ में शमशान घाट के संपर्क मार्ग बनायी गयी सडक बनने के तुरंत बाद टूट गयी थी। ग्रामीणो की शिकायत के बाद निर्माण करने वाली ऐजेसंी को सडक पर दुबारा से तारकोल व बजरी डालनी पडी था। अघ्याना निवासी भानेश, राजेश , इलमचंद, आदि ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने व संबधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।

 


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *