मानदेय न मिलने पर भड़के संविदाकर्मी, किया प्रदर्शन

मानदेय न मिलने पर भड़के संविदाकर्मी, किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में मानदेय की मांग को लेकर नारेबाजी करते विद्युत विभाग के संविदाकर्मी।

सहारनपुर। विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात मीटर रीडरों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत विभाग के कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गई। स्थानीय पंत विहार स्थित कार्यालय पर विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात मीटर रीडर व बिल जमा करने वाले कर्मचारियों द्वारा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि संविदाकर्मियों को 12 से 15 हजार रूपए प्रति माह मानदेय देने की बात कही गई थी परंतु कम्पनी द्वारा संविदाकर्मियों को 5 से 7 हजार रूपए प्रति माह दिए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि संविदाकर्मियों का मानदेय सीधा उनके एकाउंट में पहुंचे ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग शीघ्र पूरी नहीं होती तो वह कार्य का पूरी तरह बहिष्कार कर दें और वह न काम करेंगे तथा न ही करने देंगे।

प्रदर्शनकारी मौ. शमीम ने बताया कि आज हमने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों में रविंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, रमेश कुमार, अजीत, बिजेंद्र सहित भारी संख्या में संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।