हाईटेंशन की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत

हाईटेंशन की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत
  • सहारनपुर के नानौता में विलाप करते मृतक के परिजन एवं थाने में तहरीर देते पीडि़त।

नानौता। क्षेत्र के गांव जैदपुरा निवासी 42 वर्षीय लाइनमेन जैन सिंह पुत्र सेवाराम की लाइन पर कार्य करते समय हाइटेंशन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई ने विद्युत् विभाग के कर्मचारी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतक जैन सिंह संविदाकर्मी लाइनमैन के तौर पर विद्युत उपकेंद्र चैरा पर तैनात था। जो सुबह करीब 9:30 बजे गांव चैरा में फाल्ट ठीक करने गया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जैन सिंह द्वारा शटडाउन लिए जाने के बावजूद भी बिजलीघर पर तैनात एक कर्मचारी द्वारा जानबूझकर लाइन बंद नही की गई। जिस कारण खंभे पर चढ़ते ही हाई टेंशन की चपेट में आने से जैन सिंह की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में सीएचसी पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए हंगामा किया।

काफी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे विभाग अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को पचास हजार रुपये का चेक और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और कंपनी की ओर से दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाई राजबीर ने थाने पर तहरीर देकर दोषी विद्युत कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पूर्व प्रधान चरण सिंह, राधेश्याम, खेमचंद कश्यप, भीम आर्मी नेता अनिल आभा, अतहर मलिक, मनोज कुमार चैरा आदि रहे।