12 थाना क्षेत्रों के 51 स्थान हॉट-स्पॉट घोषित, 30 स्थानों पर कन्टेनमेंट हटाया गया

12 थाना क्षेत्रों के 51 स्थान हॉट-स्पॉट घोषित, 30 स्थानों पर कन्टेनमेंट हटाया गया
DM Saharanpur

सहारनपुर [24CN]। जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने जिले में 12 थाना क्षेत्रों में 51 स्थानों पर कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाये जाने के चलते चिन्हित स्थानों को आग्रमि आदेशों तक हॉट-स्पॉट घोषित करते हुए कन्टेंनमेंट की कार्रवाही करने के निर्देश दिए है। आदेश के अन्तर्गत जिले में लाॅकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ करने के लिए जिन थाना क्षेत्रों में हॉट-स्पॉट घोषित किये गये है उनमें थाना देवबन्द, गगालहेड़ी, कुतुबशेर, चिलकाना, मण्डी, कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, जनकपुरी, रामपुर मनिहारान, नांगल, गागलहेड़ी तथा सदर बाजार, शामिल है। जिले के 30 स्थानों पर पिछले 14 दिनों से कोई कोरोना वायरस संक्रमित न मिलने के चलने कन्टेनमेंट कार्यवाही समाप्त की गयी है।

श्री अखिलेश कुमार ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है। उनमें थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत भजन लाल आटा चक्की वाली गली माधवनगर, शक्ति नगर निकट गौशाला, गढीमलूक नम्बर 01, टूंटा वाली गली, केशव नगर भारत माता चैक मेन रोड, केशव नगर बाल्मीकि बस्ती पप्पू डाॅक्टर के सामने, डाकखाने वाली गली नुमाईश कैम्प, माधव नगर गली नम्बर 02, पुरानी चुंगी कुम्हारों का मन्दिर, नवाबगंज जच्चा-बच्चा हाॅस्पिटल के सामने, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के अन्तर्गत राकेश परचून वाली गली ग्राम रसूलपुर पापडेकी, थाना मण्डी क्षेत्र के अन्तर्गत 11बी/1158 याहीयाशाह पक्काबाद, मकान नम्बर 65 वाली गली राघवपुरम, गली नम्बर 01 हुसैन बस्ती बेहट रोड, किरण कोल्ड स्टोरेज गोल कोठी, 7/512 सहगल रबड स्टैण्ड के पास मौहल्ला दीनानाथ तथा राणा मसाले वालों के सामने चण्डीगढ पैलेस, थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक नम्बर 12 मकान नम्बर 65 लेबर कालोनी, दुर्गा मन्दिर के पास राम विहार कालोनी, धूपबत्ती फैक्ट्री के आॅफिस के पास, लेबर कोर्ट के पास ब्लाक नम्बर 17/20 लेबर कालोनी थाना देवबंद क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कुरडी, ध्याना, थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम घाटेडा, सलमान वाली गली मौहल्ला पीपल कला ग्राम मल्हीपुर, रोहताश वाली गली ग्राम मोहनपुर गुर्जर, थाना नागंल़ क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे रोड, थाना चिलकाना क्षेत्र के अन्तर्गत मौहल्ला कलन्दर शाह ग्राम सलीरी, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत सीएचसी कम्पाउण्ड पुंवारका, सलेमपुर भुकडी गली नम्बर 05, ग्राम बीजोपुरा, भगवती कालोनी, थाना जनकपुरी क्षेत्र के अन्तर्गत टीचर्स कालोनी खान आलमपुरा, उत्सव पैलेस के पास वाली गली जनक नगर, अमन डेयरी के सामने जनक नगर आकाशपुरम चकहरेटी, थाना सदरबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत जगदम्बा मन्दिर के पास हकीकत नगर, पन्तविहार निकट नकुड बाबा का आश्रम, मवीखुर्द मन्दिर के पास रजवाहे की पटरी, न्यू नहरू नगर, किशोरी बाग, साउथ सिटी, पन्त नगर निकट सिंघारा बुजुर्ग वैशाली विहार, सहीराम कोठी के पास नवीन नगर, जैन मन्दिर के पास आवास-विकास, सन्त विहार निकट रैन्बो स्कूल, पंजाबी बाग निकट सरदार की दुकान, बसन्त विहार निकट लूथरा नर्सिंग होम, थाना बेहट का मौहल्ला महाजनान व संजय कालोनी को हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही की गयी है। उन्होंने बताया कि इन हॉट-स्पॉट वाले क्षेत्रों में बल्ली लगा कर चिन्हित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी/स्वस्थ्यकर्मी/सफाईकर्मी/ दैनिक आपूर्तिकर्मी तथा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश व निकास पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन थाना क्षेत्रों में पिछले 14 दिन से कोई को कोरोना पाजीटिव नही मिला है उन्हे कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त की गयी है। उनमे ंथाना देवबन्द के अन्तर्गत कायस्थवाडा, थाना सदर बाजार के अन्तर्गत रोहित विहार निकट बंगाल डेयरी, रामनगर पठानपुरा, शिव विहार कालोनी, एस0के0एम0 इण्टर कालेज वाली गली, साकेत कालोनी, कोरी माजरा, आर्शिवाद कालोनी, शिवाजी नगर, थाना चिलकाना के अन्तर्गत प्राईमरी स्कूल के पास वाली गली ग्राम मनोहरपुर, उग्गरपुर, मौहल्ला सोसायटी के पीछे वाला ग्राम दास्सामाजरा, थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत खुर्जा मिल अम्बाला रोड, पीठ माजरा जाटव पुरा, चैकी मानकमऊ, थाना गागलहेडी के अन्तर्गत देहरादून रोड कस्बा गागलहेडी, रविदास मंदिर के बराबर वाली गली ग्राम कुरलकी, हरिजनों का मोहल्ला ग्राम धारापुर, हरिजन बस्ती ग्राम आभा, सैनियों का मौहल्ला ग्राम धारापुर, थाना कोतवाली नगर के अन्तर्गत विजय टाकिज, गीता कालोनी, नक्खासा बाजार, थाना मण्डी के अन्तर्ग मौहल्ला मातागढ, थाना कोतवाली देहात के अन्तर्गत मुगल माजरा, संकलपुरी, चन्द्रलोक कालोनी, चन्दौली, शाकुम्भरी विहार, शेखपुर कदीम, थाना जनकपुरी के अन्तर्गत चर्च कम्पाउण्ड में घोषित हाॅट स्पाॅट को समाप्त करते हुए कन्टेनमेंट की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है।

श्री अखिलेश सिंह ने बताया इन हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में जारी किये गये समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त कर दिये गये है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि प्रभावित स्थानों पर हॉट-स्पॉट का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाही की जाए।

 

यह भी पढ़े >> सहारनपुर जनपद में चार अक्टूबर तक धारा 144 लागू


विडियों समाचार